कम्पनी शुरू करने का झांसा देकर महिला से 1.85 करोड़ की ठगी

WhatsApp Channel Join Now
कम्पनी शुरू करने का झांसा देकर महिला से 1.85 करोड़ की ठगी


उज्जैन, 25 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में प्राइवेट कंपनी शुरू कराने का झांसा देकर भोपाल के दो ठगों ने एक महिला से डेढ़ वर्ष में करीब 1 करोड़ 85 लाख रुपए ऐंठ लिए। महिला को जब पता चला कि कोई फर्म बनी ही नहीं है और आरोपी गायब हो गए हैं, तब उसने गुरुवार को नीलगंगा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

नीलगंगा थाना प्रभारी तरूण कुरील ने गुरुवार को बताया कि केशव नगर निवासी विजया पति प्रदीप हरेल ने शिकायत की कि वर्ष-2023 में उसकी पहचान भोपाल के मिसरोद निवासी निशिकांत मिश्रा और सिमरोल निवासी संजीव कुमार से हुई थी। दोनों ने स्वयं को मशीनें सुधारने वाली कंपनी चलाने वाला बताया और साझेदारी में फर्म खोलने का प्रस्ताव दिया। आरोपियों ने पूरी योजना बड़ी सफाई से तैयार की। वे 12 मई 2023 से लेकर अभी कुछ महीने पहले तक अलग-अलग तारीखों में कंपनी के नाम पर रूपयों की मांग करते रहे। विजया उनके झांसे में आ गई और लगातार उनके बैंक खातों में कुल 1 करोड़ 85 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए।

जब सच्चाई सामने आई, तब बंद कर दिया फोन उठाना

विजया ने पुलिस को बताया कि हाल ही में उसे जानकारी मिली कि जिस फर्म के नाम पर वह पैसे दे रही थी, ऐसा कोई कारोबार अस्तित्व में ही नहीं है। जब उसने इस बारे में आरोपियों से जानकारी चाही तो वे टालमटोल करने लगे और रुपए वापस देने से साफ इनकार कर दिया। इसके कुछ समय बाद दोनों आरोपियों ने फोन रिसिव्ह करना भी बंद कर दिया। तब महिला को समझ आया कि उसके साथ बड़ी ठगी हो चुकी है।

नीलगंगा थाना पुलिस के अनुसार महिला की शिकायत पर निशिकांत मिश्रा और संजीव कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस अब आरोपियों के बैंक खातों, लेन-देन और पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी पड़ताल कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल

Share this story