जबलपुर: चलती ट्रेन से उतरते समय गिरने से गई महिला की जान

जबलपुर: चलती ट्रेन से उतरते समय गिरने से गई महिला की जान
WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर: चलती ट्रेन से उतरते समय गिरने से गई महिला की जान


जबलपुर, 24 दिसंबर (हि.स.)। मदन महल रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक महिला चलती ट्रेन से प्लेटफार्म पर उतरते समय गिर गयी। अमरकंटक एक्सप्रेस में घटी इस घटना में महिला का पैर कट गया। बुरी तरह से घायल महिला को मेडीकल इलाज के लिए भेजा गया, जहां उस ने दम तोड़ दिया।

जीआरपी मदन महल चौकी से मिली जानकारी के अनुसार महिला छत्तीसगढ के जिला गरियाबंद ग्राम स्वारतरा थाना छुरा निवासी बिशन बाई पति धानसिंह उम्र 50 वर्ष जो कि भोपाल जा रही अमरकंटक एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में अपने परिजनों के साथ सफर कर रही थी। जीआरपी ने मर्ग कायम करते हुए महिला का शव उसके परिजनों को सौंप दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/विलोक पाठक/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story