मंदसौर : डॉक्टर को फर्जी रेप केस में फंसाने के आरोप में महिला और उसके साथी गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
मंदसौर : डॉक्टर को फर्जी रेप केस में फंसाने के आरोप में महिला और उसके साथी गिरफ्तार


मंदसौर, 30 अगस्त (हि.स.)। रेप केस में फंसाने की धमकी देने पर पुलिस ने शुक्रवार को एक महिला उसके बेटे और भाई को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने डॉक्टर को फर्जी रेप केस में फंसाने की धमकी देकर 5 लाख की मांग कर रहे थे। मन्दसौर ग्रामीण एसडीओपी कीर्ति बघेल ने बताया कि अफजलपुर थाना क्षेत्र के सीहोर गांव में फरियादी मंगल सिंह देवड़ा निजी डिस्पेंसरी चलाता है।

आरोपी महिला रामी बाई उर्फ श्यामा बाई पति शिवलाल मालवीय निवासी बरुखेड़ा जिला रतलाम, इसका बेटा कमलेश मालवीय और भाई चौथमल पिता बगदीराम चौहान निवासी लसूड़िया थाना सीतामऊ के साथ इलाज के करवाने के बहाने डॉ मंगल देवड़ा की डिस्पेंसरी पर पहुंची थी। यहां चैकअप के बाद महिला ने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने उसके साथ रेप किया है।

आरोपियों ने पुलिस थाने में रेप केस में मामला दर्ज न करवाने के एवज में 5 लाख रुपए की मांग कर रहे थे। फरियादी ने इसकी शिकायत अफजलपुर पुलिस को की इसके बाद आरोपी महिला, उसके पुत्र और भाई के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story