विदिशाः रेलवे लाइन पर काम कर रहे दो रेल कर्मियों की राज्यरानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत

WhatsApp Channel Join Now
विदिशाः रेलवे लाइन पर काम कर रहे दो रेल कर्मियों की राज्यरानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत


विदिशा, 14 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के ग्राम कुल्हार में रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे दो चाबी मेनों की सोमवार को बीना से भोपाल की ओर जा रही राज्य रानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत हो गई। एक कर्मचारी का शव इंजन में फंस गया. जबकि दूसरे का शव टुकड़ों में ट्रैक पर बिखर गया। सूचना मिलने पर जीआरपी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की। हादसे के बाद ट्रेन करीब तीन घंटे केवटन ब्रिज पर खड़ी रही, इससे रेल यातायात भी प्रभावित हुआ।

जानकारी के अनुसार, सोमवार को कुल्हार रेलवे ट्रैक पर केवटन ब्रिज के पास रेलवे के दो चाबी मेंन मनोज सेन और हारुन खान पटरी पर चाबियां चेक कर रहे थे। तभी अचानक राज्य रानी एक्सप्रेस आ गई और दोनों उसके इंजन की चपेट में आ गए। हादसे के बाद करीब तीन घंटे तक राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रैक पर केवटन ब्रिज पर खड़ी रही। मौके पर जीआरपी टीम और स्थानीय पुलिस पहुंची।

जीआरपी प्रभारी किशोर सिंह ने बताया कि ट्रेन को करीब एक किलोमीटर पीछे कर शव के अवशेषों को नीचे से निकाला गया। हादसे के समय दोनों कर्मचारी ट्रैक मरम्मत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि एक पाइंट मैन का शव इंजन के आगे कैटल गार्ड में फंस गया था। दूसरा ट्रेन से करीब 500 मीटर पीछे रह गया था। आगे वाले शव को निकालने के बाद ट्रेन को करीब 500 मीटर रिवर्स कर दूसरे शव को उठाया है। शवों को बासौदा लाया गया। जहां पोस्टमार्टम करने के बाद शव स्वजन को सौंप दिए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story