धार्मिक उत्साह के साथ भगवान श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बनेः मंत्री राजपूत

धार्मिक उत्साह के साथ भगवान श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बनेः मंत्री राजपूत
WhatsApp Channel Join Now
धार्मिक उत्साह के साथ भगवान श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बनेः मंत्री राजपूत


- पांच सदियों से ज्यादा का संकल्प और सपना 22 जनवरी को हो रहा है पूराः राजपूत

सागर, 13 जनवरी (हि.स.)। खाद्य, नागरिक एवं आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि धार्मिक उत्साह उमंग के साथ भगवान श्री राम मंदिर अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बनने का गौरव प्राप्त करें। पांच सदियों से ज्यादा का संकल्प और सपना 22 जनवरी को पूरा होने जा रहा है।

मंत्री राजपूत शनिवार को सागर में कलेक्टर सभाकक्ष में जनप्रतिनिधियों, धर्म गुरुओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर विधायक शैलेंद्र जैन, वृंदावन बाग के महंत नरहरिदास, कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, नगर निगम कमिश्नर चंद्रशेखर शुक्ला, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीसी. शर्मा सहित जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में धर्मगुरु मौजूद थे।

22 जनवरी को श्री राम मंदिर अयोध्या में स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा के संबंध में आयोजित बैठक में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि सागर सहित संपूर्ण मध्य प्रदेश के सभी व्यक्ति पूरे उत्साह और उमंग के साथ 22 जनवरी को दीपक रोशनी करके इस पर्व के साक्षी बने।

उन्होंने कहा कि यह पांच सदियों से ज्यादा का संकल्प एवं सपना था, जो अब पूरा हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरी ईमानदारी, लगन के साथ जो सपना देखा था, वह 22 जनवरी को पूरा होगा और भारत के 140 करोड़ लोगों के सपने को भी पूरा होने का अवसर मिल रहा है।

मंत्री राजपूत ने कहा कि यह हम सभी का सौभाग्य है कि भगवान श्री राम को उनके घर, मंदिर में विराजने का अवसर देखने का सौभाग्य हम सबको मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस महापर्व को हम दीपावली से भी बढ़कर मनाएंगे। क्योंकि भगवान श्री राम 14 वर्ष बाद जब अयोध्या लौटे थे, किंतु अब श्री राम पांच सदियो के बाद अपने घर मंदिर में विराज रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस अवसर को हम पंचायत, वार्ड, नगर, जिला, संभाग और प्रदेश में पूरे गौरव के साथ मनाएंगे । साथ ही आतिशबाजी, रोशनी ,दीपक जलाएंगे ।

राजपूत ने कहा कि इस महापर्व को मनाने के लिए जहां मध्य प्रदेश शासन लगातार महापर्व महा उत्सव मनाने के लिए कार्य कर रहा है, वहीं हम सबको अपने-अपने घरों में दीपक, रंगोली सजाकर इस पर्व को मानना है। उन्होंने सागर सहित संपूर्ण मध्यप्रदेश वासियों से अपील की है कि सभी अपने-अपने घरों पर रोशनी करें। दीपक जलाएं, फटाका फोड़े ,मिठाई बांटे।

इस अवसर पर विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि 22 जनवरी के दिन भगवान श्री राम अपने नए मंदिर में बिराजेंगे , वहीं हम सब इस अवसर को पूरे महापर्व की तरह मनाएंगे। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी के दिन से ही हम इस अवसर को पुनीत समझ कर प्रभात फेरी की शुरुआत करें और प्रत्येक वार्ड, मोहल्लों से प्रभात फेरी निकालना फिर से शुरू करें। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम 550 वर्ष बाद अपने मंदिर में विराज रहे हैं ।इसको हम दीपावली से भी भव्य पर्व के रूप में मनाएंगे।

इस अवसर पर भरत तिवारी, पप्पू तिवारी, अजय दुबे, रामचरण तिवारी, रामेश्वर तिवारी, रम्मू तिवारी हरि महाराज, डॉ. रामचंद्र शर्मा, शिव प्रसाद तिवारी, गौरव दीक्षित, वीरेंद्र पाठक, नरवर शास्त्री, शिवराज शुक्ला, अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट जूही गर्ग, एसडीएम विजय डहेरिया, तहसीलदार प्रवीण पाटीदार सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story