मंदसौरः गनेड़ीवाल चैरिटेबल ने 81 शासकीय स्कूलों के 4 हजार बच्चों को किए स्वेटर-जूते वितरित

WhatsApp Channel Join Now
मंदसौरः गनेड़ीवाल चैरिटेबल ने 81 शासकीय स्कूलों के 4 हजार बच्चों को किए स्वेटर-जूते वितरित


मंदसौर, 28 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मंदसौर में अभिनव पहल मन से मंदसौर के अंतर्गत गनेड़ीवाल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रविवार को एक प्रेरणादायी सामाजिक सेवा का आयोजन नूतन स्टेडियम में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिले के 81 शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा पहली से पाँचवीं तक के लगभग 4,000 विद्यार्थियों को स्वेटर एवं जूते वितरित किए गए। यह सामग्री ट्रस्ट के संचालक प्रदीप गनेड़ीवाल द्वारा मन से मंदसौर जिला स्तरीय प्रयोजन के माध्यम से भेंट की गई।

जिला प्रशासन द्वारा शुरू की गई इस पहल का उद्देश्य समाज के जरूरतमंद वर्ग तक सहयोग पहुँचाना है, जिसमें समाजसेवी संस्थाओं एवं दानदाताओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाती है। कार्यक्रम में सांसद सुधीर गुप्ता, कलेक्टर अदिती गर्ग, पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, नगर पालिका अध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, ट्रस्ट संचालक प्रदीप गनेड़ीवाल, शासकीय विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

मंच से अतिथियों द्वारा प्रतीकात्मक रूप से विद्यार्थियों को स्वेटर एवं जूते वितरित किए गए। इस अवसर पर ट्रस्ट द्वारा घोषणा की गई कि आगामी दिनों में ह्लहॉकी वात्सल्य प्रीमियर लीगह्व का भव्य शुभारंभ किया जाएगा, जो फ्लड लाइट की व्यवस्था के साथ बड़े स्तर पर आयोजित होगी, जिससे जिले में खेल संस्कृति को नई दिशा मिलेगी।

सांसद सुधीर गुप्ता ने बच्चों को स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग, चीनी मांझे से परहेज, पारंपरिक खेलों को अपनाने तथा नियमित खेलकूद और पढ़ाई पर ध्यान देने का संदेश दिया। उन्होंने मंदसौर को हॉकी के क्षेत्र में पहचान दिलाने हेतु ट्रस्ट से सहयोग की सराहना की।

कलेक्टर अदिती गर्ग ने कहा कि यह आयोजन सुनियोजित और सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने सभी बच्चों से कहा कि स्वेटर और जूते का उपयोग करें, उसी में हमारी सब की खुशी निर्भर है।

ट्रस्ट संचालक प्रदीप गनेड़ीवाल ने बताया कि ट्रस्ट विगत वर्ष भी स्वेटर वितरण कर चुका है और इस वर्ष नवाचार करते हुए जूतों का वितरण किया गया है, जो बच्चों की वास्तविक आवश्यकता थी। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्य निरंतर जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया

Share this story