मप्र विस चुनाव: नई पारी में नई दृष्टि के साथ विकास के नए आयाम स्थापित करेंगे : डॉ यादव
उज्जैन, 30 अक्टूबर (हि.स.)। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख थी। इसलिए सूबे के सभी उम्मीदवारों ने अपने-अपने नामांकन दाखिल कर दिए हैं।
उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रुप में डॉ मोहन यादव ने अपना नामांकन भरा । इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने विधायक और फिर मंत्री रहते हुए अब तक के दस साल के अपने कार्यकाल में क्षेत्र और शहर के विकास को लेकर अपने प्रयासों में कोई कमी नहीं छोडी। इस दौरान हरसंभव बेहतर से बेहतर करने का प्रयास किया। उज्जैन को लेकर मेरे ड्रीम प्रोजेक्ट के अभी कुछ काम बचे हैं और मैं उनके लिए संकल्पित हूं। अब आने वाले समय में हम सब मिलकर नई दृष्टि के साथ विकास के नए आयाम स्थापित करेंगे।
यह बात सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में नमांकन फार्म जमा करने से पहले मीडिया से चर्चा में डॉ मोहन यादव ने कही। डॉ यादव ने 1.30 बजे महापौर मुकेश टटवाल, निगम सभापति कलावती यादव, भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन प्रस्तुत किया। उसके बाद जनसंपर्क में जुट गए।
हिन्दुस्थान समाचार/ललित/राजू/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।