मप्र विस चुनाव: सरकार आने पर रोजगार के लिए पर्यटन उद्योग नीति बनाने का काम करेंगे : कमलनाथ

WhatsApp Channel Join Now
मप्र विस चुनाव: सरकार आने पर रोजगार के लिए पर्यटन उद्योग नीति बनाने का काम करेंगे : कमलनाथ


भोपाल, 30 अक्टूबर (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सोमवार को इंदौर जिले के कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों की नामांकन प्रक्रिया में शामिल हुए। इसके बाद यहां आयोजित रैली में पहुंचे और शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला।

कमलनाथ ने कहा कि 18 साल से मध्य प्रदेश में शिवराज का ठगराज चल रहा है, लेकिन कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में वादा किया है कि सरकार आते ही हम 100 यूनिट फ्री बिजली देने का काम करेंगे, महिलाओं को प्रति महीने 1500 रूपये की सम्मान राशि देने का काम करेंगे और 500 रूपये में सिलेंडर देने का काम सरकार बनने के बाद प्रथमिकता से करने वाले है। रोजगार को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन उद्योग नीति बनाने का काम करेंगे, प्रदेश में उच्च शिक्षा के लिए शासकीय इंजीनियरिंग कालेजों एवं पॉलिटेक्निक को उत्कृष्ट केंद्र के रूप में विकसित करेंगे। शिवराज सरकार ने इंदौर में ही इन्वेस्टमेंट सबमिट किया था और कहा था कि 33 लाख करोड़ का इन्वेस्टमेंट आएगा आज इनका यह दावा पूरी तरीके से झूठ साबित हो चुका है।

कमलनाथ ने कहा कि इंदौर से मेरी बहुत पुरानी यादें हैं। मैं जवानी के दिनों से लेकर लगातार इंदौर आता रहा हूं और आज भी जवान ही हूं। उन्होंने कहा कि कई प्रकार के चुनाव होते हैं, 40 साल से मैं चुनाव लड़ा रहा हूं और जीत रहा हूं। मैने बहुत सारे चुनाव करीब से देखे हैं, लेकिन आज मैं देख रहा हूं कि मध्य प्रदेश का यह चुनाव कुछ अलग ही है। यह चुनाव किसी पार्टी या उम्मीदवार का चुनाव नहीं है बल्कि यह मध्य प्रदेश के भविष्य का चुनाव है। कमलनाथ ने इन्वेस्टर समिट की बात दोहराते हुये कहा कि इन्वेस्टमेंट के लिए विश्वास का होना जरूरी है, लेकिन शिवराज सिंह के राज में किसी भी निवेशक को मध्य प्रदेश पर विश्वास नहीं है, शिवराज को विजन नहीं विज्ञापन से ज्यादा लगाव रहता है। एक समिट के लिए बड़े-बड़े विज्ञापन लगाये जाते हैं, लेकिन एक भी उद्योग प्रदेश में इन 18 सालों में नहीं लगा। हमने अपनी सरकार में एक नई शुरुआत की थी, क्योंकि इन्वेस्टमेंट के लिए प्रदेश में विश्वास होना जरुरी है और इसके लिए हम साफ नीयत से कार्य भी कर रहे थे।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आज जिस तरह से मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार की व्यवस्था बन चुकी है आम आदमी बहुत बुरी तरह से परेशान है। शिवराज सिंह झूठी घोषणा करते है और कहते हैं कि हम 1 लाख नौकरियां देने का काम करेंगे, लेकिन मैं शिवराज सिंह चौहान से कहता हूं कि आप नई नौकरियों की बात छोड़िए जो रिक्त पद है उनको ही भर दीजिए। चुनाव नजदीक आते ही पिछले 5 महीनों से शिवराज सिंह जी की घोषणा की झूठ की मशीन डबल स्पीड से चल रही है और घोषणा पे घोषणा करते चले जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story