सागर: गाली-गलौज से किया मना तो घर आकर मार दी गोली
सागर, 19 मार्च (हि.स.)। सागर जिले के बीना थाना क्षेत्र के ग्राम बारधा में एक दिन पूर्व गाली गलौच को लेकर हुए विवाद के बाद रविवार को आरोपितों ने युवक के घर आकर उसे गोली मार दी। युवक की मौत से गुस्साए परिजनों ने बीना में सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम बारधा निवासी राजकुमार 32 वर्ष पुत्र खेमचंद अहिरवार की हत्या हुई है। दरअसल बारधा निवासी बृजेश साहू की शनिवार की शाम को गांव में जाते समय उस गाड़ी खराब हो गई, जिसके बाद वह गाली गलौच करने लगा। गाली गलौच करने से मना करने पर राजकुमार के भाई और बृजेश के बीच विवाद हो गया और मामला मारपीट तक जा पहुंचा। इसके बाद दोनों पक्ष शांत हो गए। इसी बात की रंजिश पर रविवार सुबह करीब 7 बजे बृजेश अपने अन्य साथियों के साथ राजकुमार के घर आया और शनिवार की बात पर विवाद करने लगा। बृजेश और राजकुमार के भाईयों के बीच विवाद होने लगा, जिसके बाद बृजेश ने अपनी दो नाली बंदूक से राजकुमार पर फायर कर दिया, गोली लगने से राजकुमार वहीं गिर गया। परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मौत से गुस्साए राजकुमार के परिजन व समाज के लोगों ने राजकुमार के शव को हॉस्पिटल से लेकर बीना के सर्वोदय चौराहे पर रख दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। सूचना के बाद मौके पर बीना पुलिस पहुंच गई, जिन्होंने मृतक के परिजनों को समझाइश दी, करीब 10 बजे परिजनों ने पुलिस से आश्वासन और समझाइश मिलने के बाद शव को सडक़ से हटा दिया। बॉडी को पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर बृजेश साहू व उसके साथ मौजूद अन्य आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार /विष्णु
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।