शराब बांटने से रोका तो कांग्रेस कार्यकर्ता पर छिड़का पेट्रोल, बाइक में आग लगाई

शराब बांटने से रोका तो कांग्रेस कार्यकर्ता पर छिड़का पेट्रोल, बाइक में आग लगाई
WhatsApp Channel Join Now
शराब बांटने से रोका तो कांग्रेस कार्यकर्ता पर छिड़का पेट्रोल, बाइक में आग लगाई


मैहर, 16 नवंबर (हि.स.)। अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र के रामनगर में बुधवार को देर रात शराब बांटने को लेकर हंगामा हो गया। नगर परिषद के कर्मचारी शराब बांट रहे थे। जब कांग्रेस कार्यकर्ता ने इसका विरोध किया तो नगर परिषद के कर्मचारी भड़क गए और कांग्रेस कार्यकर्ता पर पेट्रोल छिड़ककर बाइक को आग के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए शराब बांट जा रही थी। पुलिस जांच कर रही है।

अजय तिवारी की शिकायत के अनुसार उन्हें देर रात शराब बांटे जाने की खबर मिली थी। वह वार्ड नंबर 5 में पहुंचे तो राजेंद्र पटेल और सुजीत पटेल शराब बांट रहे थे। अजय तिवारी ने दोनों का विरोध किया तो राजेंद्र और सुजीत हमला कर दिया तथा ऊपर पेट्रोल डालकर उन पर आग लगाने की कोशिश की। जब राजेंद्र और सुजीत अपने इरादों में कामयाब नहीं हुए तब उन्होंने अजय की बाइक को फूंक दिया। बाइक जलकर खाक हो गई। इस घटना के बाद कांग्रेस और भाजपा समर्थक थाने पहुंचकर अपना पक्ष बताने लगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ केशव दुबे/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story