हमारे ग्रंथों में जो है, वह कहीं नहीं : कुलपति प्रो. सुरेश

हमारे ग्रंथों में जो है, वह कहीं नहीं : कुलपति प्रो. सुरेश
WhatsApp Channel Join Now


हमारे ग्रंथों में जो है, वह कहीं नहीं : कुलपति प्रो. सुरेश


- माता कैकेयी ने राम को मर्यादा पुरुषोत्तम राम बनाया: डॉ. संजय श्रीवास्तव

भोपाल, 24 जनवरी (हि.स.)। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय रामाख्यान के दूसरे बुधवार को मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एवं स्टडीज फरीदाबाद हरियाणा के कुलपति डॉ. संजय श्रीवास्तव ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर भोपाल मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील भार्गव विशेष रुप से उपस्थित थे। भरतमुनि शोधपीठ के तत्वाधान में आयोजित इस व्याख्यान की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) केजी सुरेश ने की।

व्याख्यान की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) केजी सुरेश ने कहा कि रामाख्यान नाम रखने का उद्देश्य बौद्धिक केंद्र होने के नाते विवेचना एवं अध्ययन करना है। रामाख्यान से प्रेरणा लेने की बात करते हुए प्रो. सुरेश ने कहा कि हमारे ग्रंथों में जो है वो कहीं नहीं है। उन्होंने टीम वर्क एवं प्रबंधन के जरिए रामचरित मानस को समझाया। प्रो. सुरेश ने नेतृत्वकर्ता को अच्छा होने की बात कहते हुए कहा कि टीम वर्क बहुत आवश्यक है। प्रो. सुरेश ने कहा कि रामचरित मानस में बहुत से ऐसे प्रसंग हैं जो सिखाते हैं कि सफलता पूर्वक जीवन जिया जा सकता है।

राम, रामचरित मानस एवं प्रबंधन के सूत्र विषय पर विचार व्यक्त करते हुए मुख्य वक्ता डॉ. संजय श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों से कहा कि श्रीरामचरित मानस एवं गीता का अध्ययन उन्हें जरुर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे वे अपने जीवन में सफल भी होंगे एवं जीवन को साकार भी कर सकते हैं। उन्होंने माता-पिता की महिमा भी बताई और कहा कि उनके आशीर्वाद से आप बहुत आगे बढ़ सकते हैं। डॉ. श्रीवास्तव ने लीडरशिप क्वालिटी के नौ गुण बताए। उन्होंने कहा कि एक अच्छे नेतृत्वकर्ता या सीईओ के अंदर ये सभी गुण होना बहुत आवश्यक है। उन्होंने रामायण का उदाहरण देते हुए माता कौशल्या, सुमित्रा एवं कैकेयी के भी कुछ प्रसंग बताए एवं कहा कि माता कैकेयी ने राम को मर्यादा पुरुषोत्तम राम बनाया।

भोपाल मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील भार्गव ने अकादमिक एवं इंडष्ट्री के विशेषज्ञों की बात करते हुए लीडरशिप के बारे में बताया। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि जो भी नेतृत्व के गुण सीखना चाहते हैं वे भोपाल मैनेजमेंट एसोसिएशन से जरुर जुड़े।

व्याख्यान का संचालन एवं संयोजन प्रो. गिरीश उपाध्याय ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी ने किया। व्याख्यान में विवि. के विभागाध्यक्ष, शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story