जबलपुर: पश्चिम मध्य रेल ने दो माह में ऑरिजिनेटिंग रेवेन्यू से अर्जित किया 1400 करोड़ रूपए

जबलपुर: पश्चिम मध्य रेल ने दो माह में ऑरिजिनेटिंग रेवेन्यू से अर्जित किया 1400 करोड़ रूपए
WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर: पश्चिम मध्य रेल ने दो माह में ऑरिजिनेटिंग रेवेन्यू से अर्जित किया 1400 करोड़ रूपए


जबलपुर, 10 जून (हि.स.)। जबलपुर, भोपाल एवं कोटा तीनों मण्डलों में रेल राजस्व बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इस वित्तीय वर्ष के अप्रैल एवं मई माह में पश्चिम मध्य रेल ने कुल रुपये 1414 करोड़ का ऑरिजिनेटिंग रेवेन्यू अर्जित किया है। जिसमें मद वाइस आय पर नजर डालें तो यात्री यातायात से रुपये 413 करोड़ माल यातायात से रुपये 930 करोड़, अन्य कोचिंग मद में रुपये 32 करोड़ एवं विविध आय यानि संड्री से रुपये 39 करोड का रेलवे राजस्व प्राप्त किया है।

अकेले मई माह में पश्चिम मध्य रेल ने 727 करोड़ रूपये ऑरिजिनेटिंग रेवेन्यू अर्जित किया। जिसमें यात्री यातायात से रुपये 217 करोड़, माल यातायात से रुपये 476 करोड़ अन्य कोचिंग मद में रुपये 17 करोड़ एवं विविध आय यानि संड्री से रुपये 17 करोड का रेलवे राजस्व प्राप्त किया है। पश्चिम मध्य रेलवे तीनों मण्डलों जबलपुर, भोपाल एवं कोटा द्वारा रेलवे राजस्व वृद्धि के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ विलोक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story