मप्रः मुख्यमंत्री ने वीआईपी मार्ग पर काफिला रुकवा कर किया आचार्य विनम्र सागर का स्वागत

मप्रः मुख्यमंत्री ने वीआईपी मार्ग पर काफिला रुकवा कर किया आचार्य विनम्र सागर का स्वागत
WhatsApp Channel Join Now
मप्रः मुख्यमंत्री ने वीआईपी मार्ग पर काफिला रुकवा कर किया आचार्य विनम्र सागर का स्वागत


- जैन मुनियों से आशीर्वाद प्राप्त किया

भोपाल, 18 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को भोपाल के वीआईपी मार्ग पर जैन मुनि विनम्र सागर जी के भोपाल आगमन पर उनका स्वागत किया और आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अन्य जैन मुनियों से भी आशीर्वाद प्राप्त किया।

दरअसल, छिंदवाड़ा प्रवास से लौटते हुए राजकीय विमानतल से मुख्यमंत्री निवास जाते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव की नजर वीआईपी मार्ग से पैदल यात्रा कर जा रहे जैन मुनियों के दल पर पड़ी और उन्होंने वाहनों का काफिला रुकवा कर सभी का स्वागत किया। आचार्य जी ललितपुर (उत्तर प्रदेश) से जैन मुनियों के दल के साथ पधारे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भोपाल आगमन पर जैन मुनि और उनके सहयोगियों का स्वागत किया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story