मप्रः राजभवन में गणतंत्र दिवस पर हुआ स्वागत समारोह

मप्रः राजभवन में गणतंत्र दिवस पर हुआ स्वागत समारोह
WhatsApp Channel Join Now
मप्रः राजभवन में गणतंत्र दिवस पर हुआ स्वागत समारोह


भोपाल, 26 जनवरी (हि.स.)। गणतंत्र दिवस पर यहां राजभवन में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ मोहन योदन ने आगंतुकों के साथ गणतंत्र दिवस की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया। स्वागत समारोह में राज्यपाल पटेल का मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राजभवन पहुँचकर पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया। गणतंत्र दिवस की बधाई दी।

इस अवसर पर महापौर मालती राय, नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, मुख्य सचिव वीरा राणा, पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना, पद्मश्री से सम्मानित, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, लोकतंत्र प्रहरी, न्यायाधीश, आयोग, निगम-मंडलों के अध्यक्ष, विश्वविद्यालयों के कुलपति, विभिन्न धर्मों के धर्मगुरू, राजनैतिक एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा सेना, पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, पत्रकार, गणमान्य नागरिक, प्रतिभावान स्कूली बच्चे, पदक विजेता सामान्य, दिव्यांग खिलाड़ी, सिविल सेवा के प्रतियोगिता के पदक विजेता अधिकारी और प्रतियोगी परीक्षाओं के मेरिट होल्डर्स उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story