भोपालः कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई साप्ताहिक टीएल बैठक

WhatsApp Channel Join Now
भोपालः कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई साप्ताहिक टीएल बैठक


भोपाल, 24 जून (हि.स.)। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक टीएल बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर सिंह ने विभागवार टीएल के प्रकरणों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए।

हरियाली महोत्सव पर 12 लाख पौधों का रोपण

हरियाली महोत्सव के अवसर पर आगामी 03 जुलाई को भोपाल में वृहद स्तर पर पौधारोपण का कार्य किया जाएगा, जिसमें लगभग 12 लाख पौधों का रोपण होगा। इस संबंध में कलेक्टर ने संबंधित विभागों की तैयारियों की समीक्षा की और सभी को अपने लक्ष्य के अनुसार पौधारोपण करने के निर्देश दिए।

पीडब्ल्यूडी विभाग को पृथक से जगह चिन्हित कर पौधारोपण के निर्देश

कलेक्टर सिंह ने पीडब्ल्यूडी विभाग को अलग से जगह चिन्हित कर ‘स्मॉल फारेस्ट’ विकसित करने के निर्देश दिए। इसमें वृहद स्तर पर पीडब्ल्यूडी विभाग, कांट्रैक्टर्स, स्वयंसेवी संस्थाओं और अन्य विभागों के साथ मिलकर नीम, आम, बरगद, करंज आदि पौधों का रोपण किया जाएगा।

बैठक में कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि निजी स्कूलों की वार्षिक फीस, ड्रेस और किताबों को लेकर विशेष दुकानों के संबंध में अभिभावक किसी भी स्थिति में परेशान ना हों। इस संबंध में अभिभावकों द्वारा निरंतर शिकायतें प्राप्त होने पर चिंता व्यक्त करते हुए कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को जाँच कर संबंधित निजी स्कूलों पर शख्त से शख़्त कार्यवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में समस्त एडीएम, एसडीएम एवं जिला प्रशासन के सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story