भोपाल में आंधी-बारिश के साथ गिर सकते हैं ओले
भोपाल, 10 अप्रैल (हि.स.)। चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन बुधवार को भी भोपाल में आंधी-बारिश का अनुमान है। कुछ इलाकों में ओले भी गिर सकते हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दोपहर बाद राजधानी का मौसम बदलेगा और रात में भी ऐसा ही मौसम रह सकता है।
राजधानी भोपाल में मंगलवार को कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई। 30 से 40 कि.मी. प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा भी चली। मौसम विभाग के अनुसार साइक्लोनिक सर्कुलेशन, ट्रफ लाइन और पश्चिमी विक्षोभ का असर भोपाल में भी दिखाई दे रहा है। पिछले तीन दिन से यहां बारिश हो रही है। ऐसा ही मौसम अगले 4 दिन यानी 13 अप्रैल तक बना रहेगा। बुधवार को भी राजधानी में आंधी, बारिश और ओले गिरने का अनुमान है। पूरे शहर में मौसम बदला रह सकता है। वहीं, 13 अप्रैल के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
मंगलवार को बारिश होने से भोपाल में दोपहर बाद गर्मी से थोड़ी राहत मिली। शाम के समय हल्की ठंडक महसूस होने लगी थी। मंगलवार को अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री दर्ज किया गया। सोमवार को दिन का तापमान 35.8 डिग्री रहा था। रात के तापमान में भी मामूली गिरावट हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ केशव दुबे/मयंक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।