मप्र में फिर बदला मौसम का मिजाज, मालवा निमाड़ अंचल के कई हिस्सों में हुई बारिश
- धार में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत
भोपाल, 26 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। रविवार दोपहर बाद राज्य के दक्षिण-परिश्चमी हिस्सों में कहीं तेज बारिश तो कहीं बूंदाबांदी हुई। इससे कुछ क्षेत्रों में सड़क पर पानी भर गया। कहीं शाम तक भी रिमझिम वर्षा होती रही। वहीं कई स्थानों पर दोपहर में अंधेरा छा गया। इससे चालकों को वाहनों की बत्ती जलानी पड़ी। इधर, धार जिले में वर्षा के दौरान बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अलग-अलग क्षेत्रों में सक्रिय मौसम प्रणालियों के असर पर प्रदेश के मौसम में बदलाव हुआ है। रविवार को सुबह से आलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम जिले में सुबह से ही कहीं-कहीं गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी थी। इंदौर के साथ ही धार, मंदसौर और बड़वानी जिले में भी बारिश हुई। कई शहरों में तो सुबह से सूर्य देवता के दर्शन ही नहीं हुए।
मालवा-निमाड अंचल में रविवार दोपहर में मावठे की पहली बारिश हुई। इस दौरान कहीं-कहीं तेज वर्षा से सड़कों पर पानी बह निकला, वहीं जलजमाव की स्थिति भी निर्मित हो गई। किसानों के अनुसार मौसम बदलने से रबी सीजन की प्रमुख गेहूं-चना फसल को लाभ होगा। वहीं तापमान गिरने से ठंड भी लगने लगी। बच्चे और बड़े सभी दिनभर गर्म वस्त्रों में दिखे। कई जगह अलाव भी जलाए गए।
इधर, धार जिले के उमरबन चौकी क्षेत्र के ग्राम करौंदिया में आकाशीय बिजली गिरने से मुकेश और चंपा नामक दंपत्ति की मौत हो गई। तेज बारिश के दौरान वे दोनों एक पेड़ के नीचे खड़े थे, इसी दौरान उन पर बिजली गिर गई।
रविवार को प्रदेश में सबसे कम 8.3 डिग्री सेल्सियस तापमान उमरिया में दर्ज किया गया। राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के 24 शहरों में रात का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया। हिल स्टेशन पचमढ़ी में पारा 10.4 डिग्री सेल्सियस पर रहा।
वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में कच्छ के आसपास हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। इस चक्रवात से लेकर राजस्थान तक एक शक्तिशाली द्रोणिका भी बनी हुई है। इस द्रोणिका के साथ ही विपरीत दिशा की हवाओं (पूर्वी-पश्चिमी) का संयोजन भी हो रहा है। इसके अतिरिक्त उत्तर-पूर्वी मप्र पर भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बन गया है। इन तीन मौसम प्रणालियों के असर से प्रदेश के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है। सोमवार को नर्मदापुरम एवं जबलपुर संभाग के जिलों में भी बारिश होने की संभावना है। साथ ही कहीं-कहीं बड़े पैमाने पर ओले भी गिर सकते हैं। मंगलवार से मौसम धीरे-धीरे साफ होने लगेगा। साथ ही रात के तापमान में गिरावट होने लगेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।