गलत परंपराओं को दूर करने का काम हम सबको मिलकर करना होगा : उप मुख्यमंत्री देवड़ा
भोपाल, 2 अक्टूबर (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने बुधवार को मंदसौर जिले के ग्राम डिगावमाली में अस्पर्शयता निवारणार्थ सद्भावना शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि गलत परंपरा को दूर करने के लिए हम सबको मिलकर काम करना होगा। जमाना बहुत बदल चुका है। भेदभाव को दूर करने के लिए सभी में सद्भावना का विकास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सद्भावना को आगे बढ़ाना होगा। खून सभी का एक जैसा ही होता है, सभी कार्य मन से करने होंगे।
उपमुख्यमंत्री देवड़ा ने कहा कि जो भी व्यक्ति शोषित है, कमजोर है, पीड़ित है उसको आगे की पंक्ति में लाने का काम सरकार ने किया है। सभी ने मनुष्य के रूप में जन्म लिया है। परमात्मा किसी के साथ में किसी भी तरह का भेदभाव नहीं करता है। सारी व्यवस्थाएं परमात्मा ने बहुत अच्छे से की है। स्वच्छ भारत मिशन को आज 10 वर्ष पूर्ण हुए हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत सिर्फ एक व्यक्ति के सफाई करने से सफाई नहीं होगी, जबकि उसके लिए हम सभी को मिलकर प्रतिदिन सफाई करनी होगी।
देवड़ा ने कहा कि पहले हम स्वयं सफाई करें, फिर दूसरों को सफाई के लिए प्रेरित करें, स्कूल शिक्षा का पवित्र मंदिर होता है, उसके चारों ओर सफाई करें। सफाई करने से कोई गंदा नहीं होता है, हाथ धोने से हाथ साफ हो जाते हैं। सफाई करने में किसी तरह का संकोच नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गांव में 20 लाख रुपये की लागत से सीसी सड़क का निर्माण किया जाएगा।
उपमुख्यमंत्री देवड़ा ने छात्रावास में अध्यनरत बच्चों को खेलकूद सामग्री एवं स्कूल की सामग्री वितरित की। अंतरजाति विवाह करने वाले हितग्राहियों को दो लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की। शिविर में कलेक्टर अदिती गर्ग, पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद, सीईओ जिला पंचायत राजेश कुमार जैन, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग रेखा पांचाल सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि, अधिकारी गण, कर्मचारी, स्कूल के बच्चे, गांव के नागरिक उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।