हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने की लहर दिलाएगी लोकसभा चुनाव में बड़ी जीतः डॉ. महेंद्र सिंह
भोपाल, 9 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने का आह्वान किया है। यहां गोविंदपुरा विधानसभा के हर बूथ पर मुझे 370 वोट बढ़ाने की लहर दिखाई दे रही है। भोपाल लोकसभा के चुनाव में यही लहर भाजपा को गोविंदपुरा विधानसभा से बड़ी जीत दिलाएगी।
यह बात प्रदेश के लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह ने मंगलवार को भोपाल के अवधपुरी में आयोजित गोविंदपुरा विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि देश में जितने भी दल राजनीति में सक्रिय हैं, उनमें से भाजपा सबसे अलग है। भाजपा कार्यकर्ताओं पर आधारित दल है और कार्यकर्ता ही उसे चलाते हैं। कार्यकर्ताओं की बदौलत ही भाजपा आज दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बन सका है।
उन्होंने कहा कि गोविंदपुरा विधानसभा का हर कार्यकर्ता भाजपा का निष्ठावान सिपाही है। पार्टी और उसकी विचारधारा के लिए हर कार्यकर्ता दिन-रात सक्रिय रहता है। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा की डबल इंजन सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया है और हर पात्र व्यक्ति को इन योजनाओं का लाभ मिल सके, यह सुनिश्चित किया है। यह इन्हीं परिश्रमी और लगनशील कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है कि आज गोविंदपुरा विधानसभा में हर मतदाता का मन कमलमय दिखाई दे रहा है। कार्यकर्ताओं के परिश्रम के बल पर भाजपा लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करेगी और पार्टी की इस जीत में गोविंदपुरा विधानसभा के कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है।
विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भोपाल लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा, लोकसभा संयोजक एवं पूर्व सांसद आलोक संजर, भोपाल महापौर मालती राय, जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी एवं बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।