भीषण गर्मी में लोगो की प्यास बुझा रहा जल मंदिर... जल सेवा जन सेवा... ज.अ.प. नवांकुर संस्था/ अकोदिया नगर जन उत्थान समिति...
शाजापुर, 28 मई (हि.स.)। भीषण गर्मी में जल को लेकर कहीं-कहीं पर भारी समस्या देखने को मिलती है और कहीं पर लोगों को शीतल जल आसानी से उपलब्ध हो जाता है। अकोदिया नगर जन उत्थान समिति के द्वारा विगत वर्षों से जल सेवा का यह उपक्रम जारी है।
जल सेवा जन सेवा के तहत जल मंदिर लगाकर भीषण गर्मी में लोगों को शीतल जल उपलब्ध कराने का काम इस मौसम में भी पूरे मनोयोग के साथ किया जा रहा है। मई माह की भीषण गर्मी में अकोदिया नगर के टप्पा चौराहे पर संस्था के द्वारा लगाया गया यह जल मंदिर दिनभर सैकड़ो लोगों की प्यास बुझा रहा है। जहां पर संस्थान के लोगों द्वारा निर्धारित पानी के टैंकर से स्टार्ट किया जाता है । वहीं दिन में चार-पांच बार इन मटकों को भरा जाता है।
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था नगर विकास प्रस्फुटन समिति/ अकोदिया नगर जन उत्थान समिति के द्वारा दो जल मंदिर संचालित हैं । संस्था के सदस्यों के द्वारा प्रतिदिन जल मंदिर की देख रेख एवं पानी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है ।
हिन्दुस्थान समाचार/ राहुल विश्वकर्मा/मयंक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।