बेहतर कल के लिए आज जल स्त्रोतों का संवर्धन और संरक्षण जरूरीः राज्यमंत्री पटेल
- भारकच्छकलां में जल गंगा संवर्धन अभियान में शामिल हुए स्वास्थ्य राज्यमंत्री पटेल
रायसेन, 12 जून (हि.स.)। जिले में जल स्रोतों के संरक्षण और संवर्धन हेतु चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत बुधवार को लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल द्वारा बाड़ी जनपद के ग्राम भारकच्छकलां में नर्मदा नदी के तट पर सफाई की गई। इस अवसर पर राज्यमंत्री पटेल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि बेहतर कल के लिए आज जल स्त्रोतों का संरक्षण और संवर्धन आवश्यक है। नदी, तालाब, पोखर, कुएं आदि जल स्त्रोतों को सहेजना होगा।
उन्होंने कहा कि जल है तो जीवन है। जल के बिना जीवन संभव नहीं है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा प्रदेश में जल गंगा संवर्धन अभियान शुरू किया गया है। सभी को आगे आकर जल संवर्धन और संरक्षण में सहभागी बनना होगा। जल स्त्रोतों के आसपास, तटों पर अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण करें तथा उनकी देखभाल भी करें। जिससे कि पौधे वृक्ष का आकार ले सकें। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान में जनसहभागिता से की जा रही है जल स्त्रोतों की सफाई
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की विशेष पहल पर जल स्त्रोतों के संरक्षण और संवर्धन हेतु प्रदेश भर में आयोजित जल गंगा संवर्धन अभियान का रायसेन जिले में भी प्रभावी संचालन हो रहा है। कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्देशन में जिले के ग्रामों तथा निकायों में कुएं, तालाब, बावड़ी, पोखर, नदी आदि जल स्त्रोतों को उपयोगी बनाने हेतु जीर्णोद्धार किया जा रहा है। साथ ही जल स्त्रोतों के किनारे पौधरोपण भी किया जा रहा है।
इसी क्रम में बुधवार को औबेदुल्लागंज नगर के वार्ड क्रमांक-07 स्थित पुरानी बावड़ी को जल संग्रहण हेतु उपयोगी बनाने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सीएमओ सहित अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों तथा नागरिकों द्वारा श्रमदान कर बावड़ी की सफाई की गई तथा बावड़ी में जमा गाद-मिट्टी को निकाला गया। सभी के द्वारा जल संरक्षण तथा पौधरोपण करने का संकल्प भी लिया गया। इसी प्रकार सांची नगर में मदकलां तालाब की जनसहभागिता से सफाई की गई, जिससे कि बारिश का अधिक से अधिक पानी तालाब में एकत्रित हो सके।
जिले में जल स्त्रोतों को सहेजने जनसहभागिता से हो रहे कार्य
जल स्त्रोतों के संवर्धन एवं पुर्नजीवन हेतु चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिले में गॉवों तथा नगरों में कुएं, बावड़ी, नदी, तालाबों आदि जल स्त्रोतों को सहेजने, उनकी सफाई तथा जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है। बुधवार को जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत गैरतगंज नगर परिषद के वार्ड क्रमांक-04 में बीना नदी के सुरई घाट पर जनप्रतिनिधियों, नागरिकों तथा नगर परिषद अमले द्वारा श्रमदान कर की जा रही सफाई की गई। इसी प्रकार मण्डीदीप के वार्ड नम्बर-26 स्थित ग्राम सराकिया में जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जनसहयोग से बेतवा नदी की सफाई तथा गाद निकालने का कार्य किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ मुकेश/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।