खरगोनः जंल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कुंदा नदी पर श्रमदान कर निकाली जलकुंभी
खरगोन, 15 जून (हि.स.)। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार एवं नगर पालिका और उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा 05 जून से 16 जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान कार्यक्रम अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को कुंदा नदी की सफाई की गई एवं जलकुंभी निकालकर गाड़ियों में भरकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर एकत्रित कर नगरवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया गया।
उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरगोन द्वारा गणेश मंदिर के सामने गंणगौर घाट एवं मंदिर के सामने कुंदा नदी से जलकुंभी सहित अन्य कचरा, प्लास्टिक निकाला गया। इस अभियान में उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत पीजी कॉलेज खरगोन के अधिकारी एवं कर्मचारीगण और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवको विगत पांच वर्षों से निमाड़ की जीवनदायिनी संस्कृतिक सभ्यताओं के उत्थान और पतन की साक्षी कुंदा नदी पर स्वच्छ भारत अभियान चलाकर आमजन को स्वच्छता का संदेश पहुंचा रहे हैं।
जीवनदायिनी कुंदा नदी को प्रदूषण से मुक्ति दिलाने व नदी कल्याण की भावना का संकल्प लेकर कलेक्टर एवं उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार कुंदा नदी की सफाई करने के लिए शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरगोन के अधिकारी, कर्मचारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने गणेश मंदिर एवं गंणगौर घाट मंदिर स्थित कुंदा तट पर करीब तीन घंटे श्रमदान किया। जिसमें सभी ने जलकुंभी को कुंदा से बाहर निकाल कर नगर पालिका परिषद के वाहन में इकट्ठा करके कचरे का निर्धारण किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.एस. देवड़ा ने कहा कि समय-समय पर जिला स्तर पर आयोजित स्वच्छ भारत अभियानों, सिंगल यूज प्लास्टिक, नशा मुक्ति अभियान, आदि गतिविधियों में जिला प्रशासन को सहयोग किया जाता है। महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक त्र सहभागिता कर जिला प्रशासन का सहयोग करते हैं।
राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक अधिकारी डॉ. सुरेश अवासे ने कहा विश्व पर्यावरण दिवस से जल गंगा संवर्धन अभियान कार्यक्रम का आयोजन उच्च शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। पर्यावरण संरक्षण के तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। सफाई अभियान में महिला इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सावित्री भगोरे, वरिष्ठ प्रध्यापाक डॉ. एस.डी. पाटीदार, डॉ. एस. डावर, डॉ. ललिता बर्गे, प्रो. जे.एल. सोलंकी अकोले, प्रो. ललित भटनिया, प्रो. चंद्रभान त्रिवेदी, डॉ. गणेश पाटिल, डॉ. गगन चौधरी, समस्त स्टाफ एवं कर्मचारियों ने सहभागिता कर श्रमदान किया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।