झाबुआ: गौकशी मामले में पुलिस पर नकारात्मक रवैया अपनाने का आरोप, विहिप ने दी आंदोलन की चेतावनी

WhatsApp Channel Join Now
झाबुआ: गौकशी मामले में पुलिस पर नकारात्मक रवैया अपनाने का आरोप, विहिप ने दी आंदोलन की चेतावनी


झाबुआ, 31 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के जनजातीय बाहुल्य झाबुआ जिले के मेघनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सजेली नान्यासाथ में करीब तीन सप्ताह पूर्व घटित हुए गौहत्या मामले में नया मोड़ आ गया है। उक्त मामले के सामने आने के बाद विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) एवं हिंदु संगठनों द्वारा मामले के आरोपितों पर कार्रवाई के संबंध में मांग की गई थी। ताजा घटना क्रम में विहिप के कुछ कार्यकर्ताओं पर भी मारपीट का मामला दर्ज किया गया। परिणामस्वरूप आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने जिले में कई स्थानों पर रैलियां निकाली।

मिली जानकारी अनुसार विश्व हिन्दू परिषद गौरक्षा विभाग, मालवा प्रांत मध्य प्रदेश के झाबुआ सहित मालवा प्रांत के अन्य प्रखंड स्तरीय केन्द्रों पर विहिप कार्यकर्ताओं द्वारा आज बुधवार को जुलूस निकाल कर सक्षम प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन दिए गए, ज्ञापनमें गोसेवक कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा अनावश्यक दबाव बनाने के उद्देश्य से एफआईआर दर्ज किए जाने एवं गौ-हत्यारों को संरक्षण प्रदान किए जाने का आरोप लगाया गया है। विहिप द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम दिए गए ज्ञापन के माध्यम से शासन, प्रशासन को आगाह किया गया है कि यदि तीन दिनों की समय सीमा में उनकी मांगों पर सकारात्मक रूप से कार्रवाई नहीं की गई तो विहिप द्वारा चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।

विश्व हिन्दू परिषद गौरक्षा विभाग, मालवा प्रांत मध्य प्रदेश के झाबुआ जिला मुख्यालय , मेघनगर, पेटलावद थांदला सहित मालव प्रांत के कुछ जिलों के अन्य प्रखंड स्तरीय केन्द्रों पर विहिप कार्यकर्ताओं द्वारा आज बुधवार को जुलूस निकाल कर सक्षम प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन दिए गए, ज्ञापन में पुलिस द्वारा विहिप के गोसेवक कार्यकर्ताओं पर अनावश्यक दबाव बनाने के उद्देश्य से एफआईआर दर्ज किए जाने एवं गौ-हत्यारों को संरक्षण प्रदान किए जाने का आरोप लगाया गया है।

उक्त मामले में हिंदुस्थान समाचार ने अनुविभागीय अधिकारी पुलिस थांदला नीरज नामदेव और क्षेत्रिय मंत्री, गौरक्षा विभाग, विश्व हिंदू परिषद, सोहन विश्वकर्मा से बात की।

मामले को लेकर एसडीओपी थांदला, नीरज नामदेव ने कहा कि ताजा मामले का गौकशी प्रकरण से संबंध नहीं है। कुछ लोगो द्वारा मारपीट की गई थी, ओर शिकायत दर्ज किए जाने पर पुलिस द्वारा मारपीट के आरोपितों पर एफआईआर दर्ज की गई है, जबकि क्षेत्रिय मंत्री, गौरक्षा विभाग, विश्व हिंदू परिषद, सोहन विश्वकर्मा ने हिंदुस्थान समाचार को कहा कि सजेली नान्यासाथ में गौकशी के इतने बड़े मामले के सामने आने के बावजूद प्रशासन एवं पुलिस द्वारा समुचित कार्यवाही नहीं की गई है, हालात यह है कि वहां अब भी गायों का क़त्ल किया जा रहा है। विश्वकर्मा ने कहा कि गौ-हत्यारों को बचाने और उन्हें संरक्षण प्रदान कर गौसेवकों पर अनुचित तरीके से एफआईआर दर्ज की गई है, किंतु उन्होंने कहा पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर कोई बड़ा विषय नहीं है, बल्कि इस मामले में प्रशासन और पुलिस का नाकारापन मुख्य विषय है। जिले के सजेली नान्यासाथ में गायों के सतत रूप से काटे जाने की बड़ी घटना के बावजूद प्रशासन एवं पुलिस द्वारा मामले में समुचित कार्यवाही नहीं की गई। उन्होंने कहा कि वहां अब भी गाएं काटी जा रही है, ओर प्रशासन द्वारा हटाया गया अतिक्रमण फिर नये सिरे से कर लिया गया है। इससे यही जाहिर होता है कि अपराधियों को प्रशासन और पुलिस का कोई भय नहीं है। विश्वकर्मा ने शासन प्रशासन को आगाह करते हुए कहा कि अभी तक तो केवल ज्ञापन दिए गए हैं, किंतु अब भी यदि उक्त मामले में कार्रवाई नहीं की गई तो मालवा प्रांत के प्रखंड स्तरीय केन्द्रों के कार्यकर्ताओं द्वारा झाबुआ की तरफ कूच किया जाएगा, और वहां आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर समग्र हिन्दू समाज अत्यंत आक्रोशित हैं, शासन प्रशासन द्वारा इस विषय को दृष्टिगत रखा जाना चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. उमेश चंद्र शर्मा

Share this story