मप्रः बोरवेल में गिरे बच्चे को बचाने के युद्ध स्तरीय प्रयास जारी, मुख्यमंत्री ले रहे पल-पल की अपडेट



मप्रः बोरवेल में गिरे बच्चे को बचाने के युद्ध स्तरीय प्रयास जारी, मुख्यमंत्री ले रहे पल-पल की अपडेट


मप्रः बोरवेल में गिरे बच्चे को बचाने के युद्ध स्तरीय प्रयास जारी, मुख्यमंत्री ले रहे पल-पल की अपडेट


भोपाल, 14 मार्च (हि.स.)। मप्र के विदिशा जिले की लटेरी तहसील अंतर्गत खेरखेरी पठार गांव में कच्चे बोरवेल में गिरे सात वर्षीय बालक को सकुशल निकालने के लिए जिला प्रशासन के दल ने युद्धस्तर पर प्रयास प्रारंभ कर दिए है। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव मौजूद हैं। बोरवेल में फंसे बालक की सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी चिंतित हैं और स्थानीय अधिकारियों से पल-पल का अपडेट ले रहे हैं। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को बच्चे के रेस्क्यू के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। दो पोकलेन और सात जेसीबी की मदद से सुरंग बनाई जा रही है। अभी 30 फीट तक खुदाई हो गई है। प्रशासन को 50 फीट तक खुदाई करना है।

मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा कि विदिशा जिले की लटेरी तहसील के खेरखेड़ी गाँव में 7 वर्षीय मासूम के बोरवेल में गिरने की घटना दु:खद है। मैंने स्थानीय प्रशासन को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं और उनके सतत संपर्क में हूं। रेस्क्यू टीम बच्चे को सुरक्षित बचाने हेतु प्रयासरत है। मासूम की कुशलता की प्रार्थना करता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बालक लोकेश को सकुशल बाहर निकालने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। मुझे विश्वास है कि बालक को शीघ्र ही सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लटेरी हर्षल चौधरी ने बताया कि घटना मंगलवार सुबह 11 बजे की है। जब बालक लोकेश अहिरवार बंदरों का पीछा करते हुए बोरवेल में गिर गया। प्रशासन ने तत्काल बचाव कार्य प्रारंभ कर दिए हैं। बिना केसिंग के 60 फीट के बोरवेल में बच्चे के 43 फीट पर फंसे होने का अनुमान है। साढ़े 11 बजे से बच्चे तक आक्सीजन पहुंचाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया था। बोर में अंधेरे में देखने वाले नाइट विजन कैमरे को भी पहुंचाया गया है। कैमरा बच्चे की गतिविधि की जानकारी देगा। घटनास्थल पर जेसीबी सहित अन्य मशीनों से काम जारी है। बचाव स्थल के पास पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम भी तैनात की गई है। बोर के पास चार जेसीबी से 45 फीट गहरा पैरेलल गड्ढा खोदा जा रहा है। शाम 5.30 बजे तक 30 फीट खुदाई हो चुकी हैं। अभी 15 फीट खुदाई और बाकी है। टैंकर से वहां पानी डाला जा रहा है, ताकि धूल न उड़े। इसके बाद पांच फीट की सुरंग बनाई जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story