भिंडः भंडारे में जा रहे बच्चों पर दीवार गिरी, दो मासूमों की मौत
भिंड, 17 मई (हि.स.)। जिले के मौ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिमरिया में गुरुवार की रात दीवार गिरने से पांच और छह साल की दो मासूम बच्चियों की मलबे के नीचे दबकर मौत हो गई, जबकि 10 साल के बच्चे को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की।
जानकारी के अनुसार, ग्राम सिमरिया में गुरुवार को भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। रात करीब आठ बजे इमरान की बेटी अनीफिया (5), लालसिंह परिहार की बेटी निकिता (6) और रविंद्र मिर्धा का बेटा रोहित (10) भंडारे में जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में इशाक खान के कच्चे घर की दीवार भरभराकर बच्चों के ऊपर गिर गई और तीनों बच्चे मलबे में दब गए। ग्रामीणों ने आनन फानन में मलबे के नीचे दबे बच्चों को बाहर निकाला। हालांकि तब तक अल्फिया और निकिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रोहित गंभीर घायल हो गया। मिलने पर मौ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। रात में ही दोनों बच्चियों के शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिए गए। वहीं, गंभीर रूप से घायल रोहित का ग्वालियर में उपचार जारी है।
मौ की नायब तहसीलदार माला शर्मा ने बताया कि कच्ची दीवार गिरने से बच्चियों की मौत हुई है। घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया है। आर्थिक सहायता के लिए रिपोर्ट आगे भेजी जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।