जबलपुर : बरगी बांध के डूब क्षेत्र में चुनाव कराने मतदान दल मोटरबोट से रवाना
जबलपुर, 18 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा का चुनाव कराने जिले के बरगी विधानसभा क्षेत्र के डूब प्रभावित ग्राम कठौतिया स्थित मतदान केंद्र पहुँचने मतदान दल मोटरबोट से रवाना हुआ। बरगी बांध के डूब प्रभावित ग्राम कठौतिया स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 261 में कुल 284 मतदाता हैं।
मतदान कराने के लिए गठित दल में पीठासीन अधिकारी पी के साहू, मतदान अधिकारी क्रमांक एक कैलास दास, मतदान अधिकारी क्रमांक दो दीपक कुमार साहू एवं मतदान अधिकारी क्रमांक तीन गोविंद श्रीवास्तव शामिल हैं । मतदान दल के साथ सेक्टर ऑफिसर संदीप जैन एवं माइक्रो आब्जर्वर अखिलेश प्रसाद भी सुरक्षा कर्मियों के साथ मैकल रिसोर्ट से कठौतिया रवाना हुए । इसके पहले मतदान दल जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय परिसर से मतदान सामग्री प्राप्त कर बस से बरगी बांध स्थित मैकल रिसोर्ट पहुँचा।
हिन्दुस्थान समाचार/ विलोक पाठक/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।