भोपालः पोस्टल बैलेट से मतदान के लिये स्थापित फेसिलिटेशन सेंटर पर मतदान प्रारंभ
- नवीन कन्या विद्यालय में स्थापित फेसिलिटेशन सेंटर पर 3 मई तक किया जा सकेगा मतदान
भोपाल, 1 मई (हि.स.)। भोपाल लोकसभा क्षेत्र में पोस्टल बैलेट से मतदान के लिए नवीन कन्या विद्यालय में स्थापित फेसिलिटेशन सेंटर में बुधवार को मतदान प्रारंभ हो गया है। यहां निर्वाचन कार्य में संलग्न माइक्रो ऑर्ब्जवर, कम्युनिकेशन, अत्यावश्यक सेवाओं आदि कार्य में संलग्न अधिकारी-कर्मचारी पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने निर्वाचन कार्य में संलग्न माइक्रो ऑर्ब्जवर, कम्युनिकेशन, अत्यावश्यक सेवाओं आदि कार्य में संलग्न अधिकारी, कर्मचारी सहित पोस्टल बैलेट से मतदान करने की सुविधा प्राप्त करने जिन पत्रकारों ने आवेदन किया है, उनके लिए नवीन कन्या उमा विद्यालय तुलसी नगर,भोपाल में पोस्टल बैलेट से मतदान करने फेसिलिटेशन सेंटर स्थापित किया गया है। जहां 01, 02, 03 मई 2024 को प्रातः 09:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक निर्वाचन कार्य में संलग्न माइक्रो ऑर्ब्जवर, कम्युनिकेशन, अत्यावश्यक सेवाओं आदि कार्य में संलग्न अधिकारी, कर्मचारी सहित पोस्टल बैलेट से मतदान करने की सुविधा प्राप्त करने जिन पत्रकारों ने आवेदन किया है वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।