मप्र विस चुनावः ग्वालियर में लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं ने उत्साह के साथ लिया भाग
ग्वालियर, 17 नवंबर (हि.स.)। लोकतंत्र के महापर्व में ग्वालियर जिले के मतदाताओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। मतदान दिवस शुक्रवार को प्रात:काल 7 बजे से ही विभिन्न मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लम्बी-लम्बी कतारें देखी गईं। तो कहीं मतदान परिसर में लगाए गए पण्डाल में कुर्सियों पर बैठकर मतदाताओं ने अपनी बारी का इंतजार किया। बहुत से वरिष्ठ मतदाता, पहली बार मताधिकार का उपयोग करने जा रहे युवा, महिला एवं दिव्यांग मतदाताओं ने अपने-अपने मतदान केन्द्र पर पहुँचकर मताधिकार का उपयोग किया।
संभाग आयुक्त सपत्नीक वोट डालने पहुँचे
संभाग आयुक्त दीपक सिंह ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया। वे सपत्नीक केन्द्रीय विद्यालय क्र.-1 में बने मतदान केन्द्र में पहुँचे और अपना–अपना वोट डाला।
कलेक्टर ने पत्नी व बेटे के साथ पहुँचकर किया मतदान
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह अपनी धर्मपत्नी व बेटे के साथ वोट डालने मतदान केन्द्र पर पहुँचे। उन्होंने केन्द्रीय विद्यालय क्र.-1 में बने मतदान केन्द्र में बारी-बारी से अपने मताधिकार का उपयोग किया। इसी मतदान केन्द्र पर अपर कलेक्टर टीएन सिंह ने अपना वोट डाला।
युवा मतदाताओं में दिखा उत्साह, सौम्या जर्मनी से और अदिति अमेरिका से आईं वोट डालने
अठारह वर्ष की आयु पूरी कर पहली बार मताधिकार का उपयोग करने वाले युवाओं का मतदान के प्रति जोश देखते ही बना। जर्मनी में पढ़ाई कर रहीं सौम्या और अमेरिका में अध्ययनरत अदिति ने अपने माता-पिता के साथ एएमआई शिशु मंदिर के मतदान केन्द्र पर पहुँचकर वोट डाला। इन दोनों ने पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग किया। इसी तरह नीट की तैयारी कर रहीं सिटी सेंटर क्षेत्र की निवासी वेदिका मेहरोत्रा ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 16-ग्वालियर पूर्व के अंतर्गत जीवाजी विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में बने मतदान केन्द्र पर अपना वोट डाला। पहली बार मतदान करने की खुशी उनके चेहरे पर देखते ही बन रही थी। उन्होंने कहा कि सभी युवाओं को लोकतंत्र की मजबूती के लिये मतदान अवश्य करना चाहिए। इसी तरह यूपीएससी की तैयारी कर रहीं कु. अनीशा जैन ने पहली बार वोट डाला। वे अपने माता-पिता और भाई के साथ शास्त्री नगर के मतदान केन्द्र पर वोट डालने पहुँचीं। अनीशा के पिता संजीव जैन ग्वालियर में संयुक्त कलेक्टर के रूप में पदस्थ हैं।
वयोवृद्ध एवं दिव्यांगजन भी बढ़-चढ़कर आए वोट डालने
जीवन की आखिरी दहलीज पर खड़े वयोवृद्ध और दिव्यांगजन भी उत्साहपूर्वक वोट डालने आए। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 16-ग्वालियर पूर्व के मतदान केन्द्र क्र.-210 में 88 वर्षीय बुजुर्ग दिव्यांग अपने बेटे की मदद से और वॉकर के सहारे मतदान केन्द्र पहुँचे और ईवीएम का बटन दबाकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। इसी तरह 95 साल की कलावती परिजनों की मदद से मतदान केन्द्र पहुँची और उत्साहपूर्वक अपना वोट डाला। दोनों पैरों से दिव्यांग पूरन मोटराईज्ड ट्राइस्किल से मतदान केन्द्र पहुँचे और अपने मताधिकार का उपयोग किया।
महिला मतदान दलों ने पूरे जज्बे के साथ कराया मतदान
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नारी शक्ति की मतदान प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित की गई थी। इस बार भी महिला मतदान दलों द्वारा विभिन्न बूथों पर सफलतापूर्वक मतदान सम्पन्न कराया। ग्वालियर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में कुल 90 ऐसे बूथ बनाए गए थे जहाँ पर मतदान दल की सभी सदस्य महिलाएँ रहीं। इसी तरह दिव्यांग मतदान दलों द्वारा भी सफलतापूर्वक मतदान कराया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।