शत- प्रतिशत मतदाताओं के घरों तक मतदाता पर्ची पहुँचाई जाएः कलेक्टर

शत- प्रतिशत मतदाताओं के घरों तक मतदाता पर्ची पहुँचाई जाएः कलेक्टर
WhatsApp Channel Join Now
शत- प्रतिशत मतदाताओं के घरों तक मतदाता पर्ची पहुँचाई जाएः कलेक्टर


- मतदाता पर्ची वितरण में उल्लेखनीय कार्य करने वाले बीएलओ को दी कलेक्टर ने बधाई

ग्वालियर, 1 मई (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए मतदान 7 मई को होगा। मतदान से पूर्व शतप्रतिशत मतदाताओं के घर पर मतदाता पर्ची पहुँचाने के लिए ग्वालियर में भी विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत पाँच बीएलओ द्वारा 85 से 95 प्रतिशत तक मतदाता पर्चियों का वितरण कर दिया गया है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने इन सभी बीएलओ को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी है। उन्होंने जिले के सभी बीएलओ को भी निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में शतप्रतिशत मतदाताओं के यहाँ मतदाता पर्ची पहुँचाने का काम शीघ्र-अतिशीघ्र पूर्ण करें। उक्त कार्य में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान बुधवार को कलेक्टर के सभाकक्ष में शहरी क्षेत्र की विधानसभा के सेक्टर मजिस्ट्रेटों की बैठक ली और मतदाता पर्ची वितरण कार्य की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों से कहा है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में बीएलओ के माध्यम से मतदाता पर्ची वितरण का कार्य तत्परता से पूर्ण कराएँ। इसके साथ ही स्वयं भी मैदानी क्षेत्र में भ्रमण कर मतदाता पर्ची वितरण कार्य का निरीक्षण करें। जिन क्षेत्रों में कार्य धीमी गति से हैं उनमें अतिरिक्त लोगों को लगाकर कार्य तेजी से पूर्ण कराया जाए।

कलेक्टर ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों से मतदान दिवस के एक दिन पूर्व एवं मतदान दिवस पर सौंपे गए दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस पर अपने-अपने क्षेत्र में नियमित भ्रमण कर स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करें।

कलेक्टर ने बैठक में यह भी स्पष्ट किया कि मतदान के कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। सामग्री वितरण एवं मतदान दिवस पर अपने कार्य पर उपस्थित न होने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के विरूद्ध निलंबन की कार्रवाई के साथ-साथ निर्वाचन की धाराओं के तहत भी कार्रवाई की जायेगी।

इन पाँच बीएलओ को मिली बधाई

मतदाता पर्ची वितरण में उल्लेखनीय कार्य कर रहे जिन पाँच बीएलओ को कलेक्टर द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर बधाई दी गई है उनमें अब्दुल हैदर, धर्मवीर सिकरवार, अजय सरोज, तिड़याल और राजवीर सिंह शामिल हैं। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव जैन, एसडीएम अतुल सिंह, एसडीएम विनोद सिंह सहित एसडीएमगण एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story