मप्र विस चुनाव: शनिवार को अंतिम बार 800 कर्मचारी सीखेंगे मतगणना की बारीकियां
भोपाल, 30 नवंबर (हि.स.)। चुनाव आयोग मतगणना के लिए तैयारी करने में लगा हुआ है। जिले की सभी सात विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना 3 दिसंबर को सुबह 8 बजे से जिला जेल में होगी। मतगणना के लिए तकरीबन 800 कर्मचारियों को पहले चरण में प्रशिक्षण दिया जा चुका है। अब उनको अंतिम प्रशिक्षण शनिवार, 2 दिसंबर को दिया जाएगा।
मतगणना के अंतिम प्रशिक्षण में कर्मचारियों को डाक मतपत्रों की गिनती की प्रक्रिया, ईवीएम से वोटों की गिनती समेत मतगणना से जुड़े हर बिंदु की जानकारी दी जाएगी। सुबह 8 बजे से जिला जेल में पहले डाक मत पत्रों की गिनती की जाएगी। इसके आधे घंटे बाद ईवीएम के मतों की गिनती शुरू होगी। मतगणना का प्रशिक्षण कर्मचारियों को गुरुवार को ही दिया जाना था, लेकिन इसमें बदलाव करते हुए अब 2 दिसंबर को किया गया है।
मतगणना का प्रशिक्षण एमबीएम काॅलेज में दोपहर 12 से तीन बजे तक दिया जाएगा। प्रशिक्षण लेने वाले कर्मचारियों को पहले से विधानसभाएं अलाट कर दी जाएंगी। इसलिए वह विधानसभावार बनाए गए रूम में ही बैठेंगे। बैरसिया, भोपाल उत्तर, नरेला, दक्षिण-पश्चिम, भोपाल मध्य और गोविंदपुरा, हुजूर विधानसभा के लिए अलग-अलग रूम रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ केशव दुबे/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।