राजगढ़ः खाटू श्याम मंदिर में 30 जनवरी को होगा 26 कन्याओं का निःशुल्क विवाह
राजगढ़, 5 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ शहर के श्री खाटू श्याम मंदिर परिसर में 30 जनवरी को होने वाले निःशुल्क कन्या विवाह सम्मेलन को लेकर समिति ने सोमवार को वर-वधु पक्ष के लोगों के साथ बैठक अयोजित की। बैठक में परिजनों को विवाह सम्मेलन की व्यवस्थाओं के बारे में अवगत कराया गया साथ ही चयनित परिवारों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए।
आयोजन समिति ने बताया कि सम्मेलन के लिए 26 कन्याओं का चयन किया गया है, जिन्हें समिति द्वारा अधिकारिक तौर पर प्रमाणपत्र दिए गए साथ ही विवाह दिनांक, रीति-रिवाज और आयोजन से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी विस्तार से दी गई ताकि किसी को कोई भी असुविधा न हो। समिति अनुसार विवाह का मुख्य कार्यक्रम 30 जनवरी को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न होगा साथ ही इससे पूर्व की रस्मों को भी तय कर लिया गया है। खाटू श्याम मंदिर से 16 जनवरी को विवाह की लग्न और पाती विधिवत रुप से उठाई जाएगी। बैठक में भोजन, पांडाल, सजावट और बारात के स्वागत से लेकर फेरों तक की रुपरेखा पेश की गई। समिति सदस्यों का कहना है कि आयोजन को यादगार बनाने के लिए तैयारियां आखिरी चरण में है। खाटू श्याम मंदिर समिति द्वारा समय-समय पर जरुरतमंद परिवारों के लिए नेक कार्य किए जाते है, जिसे लेकर क्षेत्र में काफी उत्साह देखा जा रहा है। इस मौके पर समिति सदस्यों के साथ वर-वधु पक्ष के लोग भी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

