मप्रः राज्यमंत्री लोधी ने किया हेलियोडोरस और उदयगिरी की गुफाओं का भ्रमण

WhatsApp Channel Join Now
मप्रः राज्यमंत्री लोधी ने किया हेलियोडोरस और उदयगिरी की गुफाओं का भ्रमण


- पर्यटकों के लिए बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएः राज्य मंत्री लोधी

भोपाल, 27 सितंबर (हि.स.)। संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी ने शुक्रवार को विदिशा के पुरातत्वीय स्थल हेलियोडोरस और उदयगिरी पहाड़ी की गुफाओं का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने गुफाओं में निर्मित शिलालेखों तथा पत्थर पर उकेरी गई प्राचीन मूर्तियों का भी अवलोकन किया। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर लोगों को उनके निकट के पर्यटन स्थल जाने और वहां की संस्कृति और इतिहास से परिचित होने की प्रेरणा देने के लिए यह पहल की है।

राज्यमंत्री लोधी ने उदयगिरी में पहुंचने वाले पर्यटको की सुविधाओं की दृष्टि से प्रबंधों की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पर्यटको की सुविधाओं का ध्यान रखा जाए और बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story