अनूपपुर: वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार का दौरा
अनूपपुर, 12 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार 13 दिसंबर की दोपहर सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में पत्रकारों से चर्चा कर अन्यप कार्यक्रम में शामिल होगे।
वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार शुक्रवार की रात्रि जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक पहुंचेंगे जहां विश्राम गृह अमरकंटक में रात्रि विश्राम करेंगे। 13 दिसंबर को प्रातः 10 बजे मां नर्मदा जी का पूजन एवं आरती कर, अनूपपुर के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां दोपहर 2 बजे सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में पत्रकार वार्ता में सम्मिलित होंगे। दोपहर 3 बजे नर्मदा सभागार में जिला विकास एवं सलाहकार समिति की बैठक में सम्मिलित होंगे। सायं 5 बजे अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह के पुत्र के निधन पर शोक व्य क्तग करने उनके निवास ग्राम परासी जायेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

