समग्र ग्राम विकास से ही होगी विकसित भारत की कल्पना साकार : नागर

WhatsApp Channel Join Now
समग्र ग्राम विकास से ही होगी विकसित भारत की कल्पना साकार : नागर


- मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद् का प्रशिक्षण सक्षम कार्यशाला हुई

भोपाल, 11 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद् की मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता अंतर्गत रिसोर्स पर्सन की कार्यशाला हुई। कार्यशाला के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता परिषद् के उपाध्यक्ष मोहन नागर ने की। मुख्यअतिथि सेवानिवृत्त आई.ए.एस. और परिषद् के पूर्व महानिदेशक बीआर नायडू रहे। परिषद् के कार्यपालक निदेशक डॉ. बकुल लाड़ ने प्रशिक्षण के औचित्य और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।

उपाध्यक्ष मोहन नागर ने कहा कि लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचे इसके लिये शासन और जनता के बीच सेतु बनाना है। यह कार्य मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् अपने नेटवर्क के सहयोगियों के साथ संपूर्ण प्रदेश में प्रभावी ढंग से कर रही है। सक्षम कार्यशाला के प्रशिक्षणार्थियों को परामर्श देते हुये कहा कि हम बदलते समाज की जरूरतों को समझकर अपनी कार्यशैली में बदलाव लाकर ही सफल हो सकते हैं।

बी. आर. नायडू ने CMCLDP पाठ्यक्रम को गांव में स्वैच्छिकता के भाव को संस्थागत रूप प्रदान किये जाने की दृष्टि से परिषद् की महत्वपूर्ण पहल माना। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय समाज के विभिन्न क्षेत्र चाहें वह आर्थिक हो या धार्मिक, सांस्कृतिक हो या राजनैतिक सभी में इसी पाठ्यक्रम से ग्रामीण नेतृत्व उभरना चाहिये।

परिषद् के कार्यपालक निदेशक डॉ. बकुल लाइ ने प्रशिक्षण की आवश्यकता पर प्रकाश डालतें हुये कहा कि यह प्रशिक्षण रिसोर्सपर्सन के रूप में परामर्शदाताओं को सक्षम बनाने की सुविचारित नीति का हिस्सा है। भविष्य में क्षमतावर्धन की यह पहल निरंतर जारी रहेगी।

प्रशिक्षण के तकनीकि सत्रों में पाठ्यक्रम के सैद्धांतिक पहलुओं के साथ तकनीकि संचालन की जानकारी भी प्रदान की गई। प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत की गई जिज्ञासाओं का समाधान प्रस्तुत किया गया। AI अनुप्रयोग पर भी सत्र आयोजित हुआ। प्रशिक्षणार्थियों को सोशल मीडिया के प्रभावी अनुप्रयोग का भी प्रशिक्षण दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story