भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने झारखण्ड के दुमका में कार्यकर्ता बैठक को किया संबोधित
दुमका/झारखण्ड, 27 मई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने सोमवार को झारखण्ड प्रवास के चौथे दिन दुमका लोकसभा क्षेत्र के बासुकिनाथ धाम मंदिर में पूजन-अर्चन कर कार्यकर्ता बैठक को संबोधित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियों पर चर्चा की। वीडी शर्मा विगत तीन दिनों से झारखण्ड के देवघर, दुमका एवं गोड्डा में बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर प्रत्येक बूथ पर 370 वोट बढ़ाने के संकल्प को पूरा करने के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भर रहे हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुमका में आयोजित विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे। यह हम सबके लिए सौभाग्य का दिन रहेगा कि पवित्र भूमि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन होगा। उन्होंने कहा कि हमें प्रत्येक बूथ पर प्रचण्ड जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनहितैषी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाकर प्रत्येक बूथ पर 370 वोट बढ़ाने के लिए 1 जून तक जुटना है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।