अनूपपुर: वायरल विडियो: चलती बाइक में लगी आग जलकर खाक
अनूपपुर, 9 अप्रैल (हि.स.)। जिले के पुष्पराजगढ़ में एक चलती बाइक में आग लग गई। घटना में वाहन जलकर खाक हो गया। घटना का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियों कब का है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
वायरल वीडियो में चलती बाइक में आग लग गई। इस दौरान बाइक धू धू कर जल उठी। घटना अनूपपुर के पुष्पराजगढ़ तहसील की बताई जा रहीं हैं। इसमें फेरी वाले की बाइक में पुष्पराजगढ़ के दमेहड़ी जल शोधन संयंत्र के सामने अचानक से आग लग गई। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।