सीहोरः रुद्राक्ष महोत्सव में शामिल होंगे अनेक वीआईपी, टेंट सिटी के रूप में बदला कुबेरेश्वरधाम

सीहोरः रुद्राक्ष महोत्सव में शामिल होंगे अनेक वीआईपी, टेंट सिटी के रूप में बदला कुबेरेश्वरधाम
WhatsApp Channel Join Now
सीहोरः रुद्राक्ष महोत्सव में शामिल होंगे अनेक वीआईपी, टेंट सिटी के रूप में बदला कुबेरेश्वरधाम


सीहोर, 3 मार्च (हि.स.)। जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में आगामी सात मार्च से होने वाले भव्य महोत्सव को लेकर कथा स्थल के भव्य परिसर में डोम लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा प्रशासन भी यहां पर वीआईपी अतिथियों, साधु संतों के आगमन को लेकर तैयार है। हेलीकाप्टर से आने वालों के लिए पंडाल के पीछे हेलीपैड का निर्माण किया जा रहा है, यहां पर अतिथि उतरेंगे। जिसे लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। रिहर्सल के माध्यम से बारीकियों से सुरक्षा इंतजामों की जांच की जा रही है।

विठलेश सेवा समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि रविवार को समिति के द्वारा शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। रुद्राक्ष महोत्सव का शुभारंभ गुरुवार से किया जाएगा। इसके अंतर्गत प्रतिदिन सुबह शिवलिंग का अभिषेक, दोपहर में कथा और रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान भजन गायक किशन भगत, कृष्ण चतुर्वेदी, नतिन बागवान, संजो बघेल, भगवान श्रीराम जन्म भूमि के संबंध में शुरू से अब तक का इतिहास बताने वाली टीम, मिहर जोशी, विवेक शर्मा सहित अन्य भजन गायक और कलाकार अपनी सुंदर प्रस्तुति प्रदान करेंगे।

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कानून व शांति व्यवस्था तथा अन्य व्यवस्थाओं के लिए पुलिस बल की ड्यूटी की तैयारियां की है, इसके अलावा कुबेरेश्वरधाम पर पर्याप्त पार्किंग के लिए स्थान, वाहनों के आवागमन, बैरिकेटिंग, आने वाले श्रद्धालुओं की बैठक व्यवस्था, पेयजल, शौचालय सहित अन्य समुचित व्यवस्थाएं कराई जा रही है। जिससे श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत नहीं हो।

उन्होंने बताया कि रविवार को कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा हरियाण से लौटने के बाद धाम पर पहुंचे। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा समितियों से चर्चा की। पंडित मिश्रा सोमवार को छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

Share this story