अनूपपुर: हाथियों से ग्रामीण परेशान, फसलों को पहुंचा रहे नुकसान

अनूपपुर: हाथियों से ग्रामीण परेशान, फसलों को पहुंचा रहे नुकसान
WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: हाथियों से ग्रामीण परेशान, फसलों को पहुंचा रहे नुकसान


अनूपपुर, 23 दिसंबर (हि.स.)। जिले में हाथी लगातार अनाज एवं घरों को नुकसान पहुंचा रहा है जिससे ग्रामीणों में दहशत का महौल है। ग्रामीण पूरी रात जागने को मजबूर हैं। जिले के अनूपपुर एवं जैतहरी वन परिक्षेत्र के दुधमनिया, औढेरा एवं गोबरी बीट अंतर्गत ग्राम ठेगरहा, गोबरी, बांका एवं केकरपानी गांव में दो दिन से हाथी विचरण कर रहा है।

नर हाथी दिन में जंगलों में रहता है। देर साथ शाम व रात को आहार की तलाश में जंगल से निकल कर टोला, मोहल्ला में पहुंचकर घर, खेत, बाड़ी व खलिहानों में रखे अजान पर पेड़ों को अपना आहार बना रहा है। ठेगरहा के जंगल से निकलकर गोबरी गांव में सुरेंद्र राठौर के बाडी में लगे गन्ना को खाने बाद बांका गांव के शंभू सिंह के आंगन में खलिहान मे रखें धान को को नुकसान पहुंचाया। जंगल से लगे केकरपानी गांव के बरटोला, ऊपर टोला, चौकीटोला में शिवनाथ पिता सुंदर सिंह गोड के बांडी में लगे गन्ना एवं सब्जी को,पड़ोस के धन सिंह पिता लालमान सिंह के खेत में रखें धान की करही को, छोटेलाल पिता विशम्भर सिंह गोंड एवं स्व, बाबूलाल कोल के खेत में लगे धान की फसल को अपना आहार बनाया।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story