ग्वालियरः पुरानी जल संरचनाओं को नया जीवन देने में जुटे हैं जिले के ग्रामीणजन

ग्वालियरः पुरानी जल संरचनाओं को नया जीवन देने में जुटे हैं जिले के ग्रामीणजन
WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियरः पुरानी जल संरचनाओं को नया जीवन देने में जुटे हैं जिले के ग्रामीणजन


- “जल गंगा संवर्धन अभियान” के तहत गाँव-गाँव में हो रहा है जल संरचनाओं का जीर्णोद्धार

ग्वालियर, 13 जून (हि.स.)। जिले के किसी गाँव में पुराने तालाब को गहरा करने तो किसी गाँव में चैकडेम एवं किसी गाँव में शांतिधाम के नजदीक घाट निर्माण तो किसी गाँव में स्टॉप डैम बनाने का काम ग्रामीणजन कंधे से कंधा मिलाकर कर रहे हैं। प्रदेश सरकार की पहल पर चलाए जा रहे “जल गंगा संवर्धन अभियान” के तहत जिले में पुरानी जल संरचनाओं का जीर्णोद्धार एवं नई संरचनाओं का निर्माण किया जा रहा है।

जनसम्पर्क अधिकारी हितेन्द्र सिंह भदौरिया ने गुरुवार को बताया कि जिले की जनपद पंचायत मुरार की ग्राम पंचायत दयेली के अंतर्गत सिकरौदा फुटकर तालाब को गहरा करने में ग्रामीणजन कंधे से कंधा मिलाकर जुटे हैं। इसी तरह ग्राम दुगनावली के ग्रामीणजन चैकडेम निर्माण में सहयोग दे रहे हैं। जनपद पंचायत भितरवार के ग्राम मोहनगढ़ के निवासी अपने गाँव के शांतिधाम के पास जल संरचना के समीप घाट बनाने में जुटे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story