अनूपपुर: माता दर्शन करने पिकअप जा रहे ग्रमीण, बेकाबू होकर पलटी 12 यात्री घायल
अनूपपुर, 27 मार्च (हि.स.)। जिले के अमरकंटक थाना अंतर्गत ग्राम नोनघटी के पास बुधवार सुबह श्रद्धालुओं से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर कर पलट गई। इस हादसे 12 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए, जिन्हें पुष्पराजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी अनुसार देवरा गांव से कुछ लोग पिकअप में सवार होकर छत्तीसगढ़ के मरही माता दर्शन करने जा रहे थे। बुधवार को नोनघाटी के पास वाहन बेकाबू होकर पलट गई। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच स्थानीय लोगों की मदद से 108 वाहन से घायलों को पुष्पराजगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।