अनूपपुर: रेत चोरी रोकने के लिए पेट्रोलिंग कर रहे कर्मचारियों पर ग्रामीणों ने किया हमला

अनूपपुर: रेत चोरी रोकने के लिए पेट्रोलिंग कर रहे कर्मचारियों पर ग्रामीणों ने किया हमला
WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: रेत चोरी रोकने के लिए पेट्रोलिंग कर रहे कर्मचारियों पर ग्रामीणों ने किया हमला


अनूपपुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। जिले में अवैध रेत चोरी रोकने के लिए शनिवार–रविवार की रात्रि पेट्रोलिंग कर रहे ठेकेदार के लोगों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इसकी शिकायत रेत ठेकेदारों ने फुनगा चौकी में की है। जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

रेत ठेकेदार का कर्मचारी संदीप तोमर ने बताया कि अवैध रेत चोरी रोकने ले लिए शनिवार-रविवार की रात्रि पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी दौरान रक्शा से कोलमी रोड पर एक गाड़ी में दो लोग मौजूद थे। उनमें से एक व्यक्ति बोला ने कहा कि वह फौजी है। उसने बोला कि तुम यहां क्यों घूम रहे हो? यह मेरा गांव है। जब रेत ठेकेदारों के लोग बात कर रहे थे, तभी 10 से 12 लोगों ने इकट्ठा होकर उन पर हमला करते हुए डंडों से मारपीट की और दो गाड़ियों पर तोड़फोड़ की। इसकी शिकायत रेत ने फुनगा चौकी दर्ज कराई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story