राजगढ़ः ग्रामीणों ने चंदन चोरों को पकड़कर किया पुलिस के हवाले, केस दर्ज

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः ग्रामीणों ने चंदन चोरों को पकड़कर किया पुलिस के हवाले, केस दर्ज


राजगढ़,23 अगस्त (हि.स.)। बोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम रनावा स्थित खेत से चंदन के पेड़ काटकर चोरी करने वाले दो आरोपितों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया वहीं दो चोर मौके से भागने में कामयाब रहे, पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से चंदन की लकड़ी जब्त की है। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपितों के खिलाफ चोरी सहित वनोपज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।

पुलिस के अनुसार ग्राम रनावा निवासी लखनलाल पुत्र जगन्नाथ मीना ने बताया कि बीती रात बेटे रविशंकर के साथ खेत पर फसल देखने गया था तभी कुछ लोगों की आवाज सुनाई दी देखा तो वह चंदन के पेड़ काटकर ले जा रहे थे। ग्रामीणों की मदद से दो आरोपितों को पकड़ा, जिनमें करीम पुत्र चांदखां और रईस पुत्र छोटेखां निवासी धबोटी थाना कालापीपल जिला शाजापुर शामिल है, जिन्हें पुलिस के सुपुर्द किया वहीं अंधेरे का फायदा लेकर दो आरोपित मौके से भाग गए। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से आठ हजार रुपए कीमती चंदन लकड़ी जब्त कर धारा 303(2), 26 वन उपज अधिनियिम के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक / नेहा पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story