इंदौरः गांव-गांव पहुंच रही विकसित भारत संकल्प यात्रा

इंदौरः गांव-गांव पहुंच रही विकसित भारत संकल्प यात्रा
WhatsApp Channel Join Now
इंदौरः गांव-गांव पहुंच रही विकसित भारत संकल्प यात्रा


- एक दिन में 14 गांवों में पहुंची यात्रा, शासकीय योजनाओं से जुड़ रहे आम नागरिक

इंदौर, 21 दिसंबर (हि.स.)। जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के गांव-गांव पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। यह यात्रा गुरुवार को जिले के 14 गांवों में पहुंची। यात्रा शुक्रवार 22 दिसम्बर को भी विभिन्न जनपद पंचायतों के 14 गांवों में पहुंचेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक सुलभ रूप से पहुंचाने तथा इस संबंध में जानकारी देने के लिये विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार चल रही है। गांव-गांव तक यात्रा जाकर आम नागरिकों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के साथ ही उन्हें लाभ लेने के लिये प्रेरित भी किया जा रहा है।

इसी सिलसिले में गुरुवार को सांवेर जनपद पंचायत के ग्राम खलखला में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची। यात्रा का यहां जनप्रतिनिधियों और आमजन ने अपार उत्साह के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थी हितग्राहियों ने उन्हें मिले लाभ की जानकारी मेरी कहानी मेरी जुबानी के रूप में सभी को सुनाई। गांव में स्वच्छता के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही प्रतिभावान बच्चों और महिलाओं को सम्मानित भी किया गया। गांव में जल जीवन मिशन के तहत कराये गये कार्यों की जानकारी दी गई। उज्जवला योजना के तहत दिये जा रहे लाभ के बारे में बताया गया। प्रधानामंत्री आवास योजना की जानकारी भी दी गई। ग्रामीणों को हमारा संकल्प विकसित भारत की प्रतिज्ञा भी दिलायी गई। ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। यह यात्रा आज खलखला सहित मेडकवास, फरकोदा, काई, गोकलपूर, गारिया, गोगाखेड़ी, आकवी, केशरबर्डी, अवलाय, जामली, खामोद आंजना, कायस्थखेडी तथा पानोड गांव में भी पहुंची।

विकसित भारत संकल्प यात्रा 22 दिसम्बर को बिरगोदा , खटवाडी, भिडोता, लिम्बोदापार, बावल्याखुर्द, अरन्या, सीतापाट, नादेड, पांजरिया, गांगल्याखेड़ी, खतेडियाबज्जात, हरियाखेड़ी, बिलोदानायता तथा सिमरोल पहुंचेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story