विदिशाः जिले के विभिन्न गांवों में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा
- जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रमों में शामिल होकर हितलाभ का वितरण किया
विदिशा, 31 दिसंबर (हि.स.)। विकसित भारत संकल्प यात्रा रविवार को जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में पहुंची। उपरोक्त ग्राम पंचायत में आयोजित कार्यक्रमों में विधायक गणों समेत अन्य जनप्रतिनिधि गण शामिल हुए। ग्राम पंचायत झिलीपुर में आयोजित कार्यक्रम में कुरवाई विधायक हरिसिंह सप्रे समेत अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए। जनप्रतिनिधियों के द्वारा कार्यक्रम के शुभारंभ के उपरांत हितग्राहियों को हित लाभ का वितरण किया गया तथा कार्यक्रम में निर्धारित प्रारूप की शपथ का वाचन उपस्थित ग्रामीण जनों को कराया गया।
ग्राम पंचायत कोठीचार कला में आयोजित कार्यक्रम में नवनिर्वाचित शमशाबाद विधायक सूर्य प्रकाश मीना, सांसद प्रतिनिधि कैलाश रघुवंशी, यशपाल रघुवंशी समेत अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए। ग्राम पंचायत उदयपुर और मणिपुर में आयोजित कार्यक्रम में नवनिर्वाचित विदिशा विधायक मुकेश टंडन, विदिशा जनपद पंचायत अध्यक्ष वीर सिंह रघुवंशी समेत अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व कन्या पूजन कर किया गया।
विधायक मुकेश टंडन ने ग्राम पंचायतों में पहुंचकर कार्यक्रम को संबोधित कर विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है कि देश की गरीब जनता तक योजनाओं का लाभ पहुंचे , हमारे बीच में मोदी की गारंटी का रथ आया है जो सभी विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण कर रहा है। केंद्र सरकार ने विगत वर्षों से जन हित में जो कार्य किए हैं इसी को लेकर देश भर में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है।
ग्राम पंचायत में आयोजित कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों के द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण भी किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने-अपने अनुभव साझा किए। लाभार्थियों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना गैस कनेक्शन दिए गए। जिले को आवंटित आईईसी वैन (प्रचार रथ) के माध्यम से प्रधानमंत्री का संदेश तथा विकसित भारत संकल्प वीडियो का प्रसारण भी किया गया जिसे उपस्थित ग्रामीणजनों के द्वारा देखा और सुना गया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत जिले को आवंटित आई.ई.सी वैन (प्रचार रथ) के माध्यम से आज रविवार को जिन ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री जी का संदेश एवं विकसित भारत संकल्प वीडियो का प्रदर्शन किया गया है उनमें ग्राम पंचायत सिलयारी, पैरवासा, पुरेनिया, भुनारा, तमौइया, भटोली, रोजदा, बांसादेही, सांकलखेड़ा खुर्द, दैयरपुर समेत अन्य ग्राम पंचायतें शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।