विदिशाः विभिन्न ग्राम पंचायतों में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा
विदिशा, 28 दिसंबर (हि.स.)। विकसित भारत संकल्प यात्रा गुरुवार को जिले की विभिन्न ग्राम पंचायत में पहुंची। यात्रा के साथ जिले को आवंटित आई.ई.सी वैन प्रचार रथ भी कार्यक्रम स्थलों पर पहुंचे। शमशाबाद की ग्राम पंचायत जोगीकिर्रोदा में नवनिर्वाचित शमशाबाद विधायक श्री सूर्य प्रकाश मीना समेत अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व कन्या पूजन कर किया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों के द्वारा हितग्राहियों को हित लाभ का वितरण भी किया गया इसके उपरांत कार्यक्रम को संबोधित कर शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।
जिले की ग्राम पंचायत भाटनी, सियालपुर, बनारसी, मढ़ियासेमरा, माला, उदयपुर, पवई, बिशनपुर, गुलाबगंज, करारिया लश्करपुर समेत अन्य ग्राम पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन हुआ इन ग्राम पंचायतो में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर शासन की विभिन्न योजनाओं तहत ग्रामीण जनों के रजिस्ट्रेशन किए गए तथा हितग्राहियों को हित लाभ का वितरण भी किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य उपचार कैंप भी लगाया गया जहां ग्रामीण जनों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाओं का वितरण भी किया गया।
इसके साथ ही जिले की ग्राम पंचायत करारिया लश्करपुर , मढ़िया सेमरा और उदयपुर में कृषि विभाग द्वारा ड्रोन डेमोंसट्रेशन किया गया और स्थानीय कृषक बंधुओं को अवगत कराया गया कि किस तरह ड्रोन की मदद से खेतों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कम समय में किया जा सकता है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत गुरुवार जिले की सभी जनपद पंचायतों की विभिन्न ग्राम पंचायतो में कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इसी क्रम में विदिशा की ग्राम पंचायत सुनपुरा, करारिया और मूडरा गणेशपुर में भी कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें विदिशा विधायक मुकेश टंडन समेत अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा विदिशा जनपद सीईओ प्रमोद कुमार खरे ने शामिल होकर कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व कन्या पूजन कर किया।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण भी किया गया। दोनों ग्राम पंचायतों में जिले को आवंटित आईईसी वैन (प्रचार रथ) के माध्यम से प्रधानमंत्री का संदेश तथा विकसित भारत संकल्प वीडियो का प्रसारण भी किया गया जिसे उपस्थित ग्रामीणजनों के द्वारा देखा और सुना गया। साथ ही जनप्रतिनिधियों द्वारा हितलाभ का वितरण भी किया गया। ग्राम पंचायत सुनपुरा समेत अन्य ग्राम पंचायतों में विदिशा विधायक मुकेश टंडन ने उपस्थित ग्रामीणजनों को विकसित भारत संकल्प यात्रा तहत निर्धारित प्रारूप की शपथ का वाचन कराया जिसे सभी के द्वारा दोहराया गया। इसके साथ ही ग्राम पंचायत सुनपुरा में ड्रोन डेमोंसट्रेशन भी किया गया।
गौरतलब हो कि कृषि विभाग द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान ड्रोन डेमोंसट्रेशन कर कीटनाशक दावों का खेतों में छिड़काव की जानकारी कृषक बंधुओं को दी जा रही है। ताकि कृषक बंधु इस योजना तहत लाभ लेकर कम समय में अपने खेतों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कर सकें।
विधायक मुकेश टंडन ने तीनों ग्राम पंचायत में पहुंचकर कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए ग्रामीणजनों को संबोधित कर भारत सरकार द्वारा आमजनों के हितों में चलाई जा रहीं विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत प्रकाश डाला। इसके अलावा टंडन ने ग्राम पंचायतों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य कैंप का निरीक्षण ही नहीं किया बल्कि अपने स्वास्थ्य की जांच भी कराई।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

