रीवाः जिले में विभिन्न ग्राम पंचायतों में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा

रीवाः जिले में विभिन्न ग्राम पंचायतों में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा
WhatsApp Channel Join Now
रीवाः जिले में विभिन्न ग्राम पंचायतों में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा


- यात्रा के माध्यम से योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही हितग्राहियों को किया जा रहा है लाभांवित

रीवा, 17 दिसंबर (हि.स.)। विकसित भारत संकल्प यात्रा रविवार को जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में पहुंची। यात्रा के माध्यम से लोगों को विभिन्न केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं का लाभ, लक्षित लाभार्थियों, खास तौर से वंचित व आकांक्षी लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। यात्रा का उद्देश्य जन सामान्य में योजनाओं का प्रचार प्रसार एवं जागरूकता पैदा करना है। वंचितों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। लाभार्थियों के व्यक्तिगत कहानियों एवं अनुभव साझा करने के माध्यम से सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी एकत्रित की जा रही है। यात्रा के दौरान प्राप्त आवेदनों के आधार पर संभावित लाभार्थियों का नामांकन व चयन भी किया जा रहा है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित की जा रही है। प्रचार प्रसार हेतु वीडियो वैन में आडियो, वीडियो, ब्रोसर आदि सामग्री उपलब्ध है। यात्रा के दौरान विभागीय स्टालों में योजनाओं की जानकारी देने व हितलाभ के लिए आवेदन प्राप्त करने का कार्य किया जा रहा है। शिविरों में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच तथा दवा वितरण की भी व्यवस्था करायी गयी है। जनपद सिरमौर के तेदुन एवं डिहिया, जनपद गंगेव के विसौली एवं पुरवा 310, जनपद रीवा के भिटवा एवं अमवा जनपद जवा के घूमन तथा रायपुर कर्चुलियान अन्तर्गत ग्राम पंचायत पड़रा व रौरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया।

यात्रा के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित अभियान मे आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीन दयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, पीएम पोषण योजना, हर घर जल जल जीवन मिशन, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना, नैनो उर्वरक का उपयोग,स्वाइल हैल्थ कार्ड उन्नत कृषि यंत्र वितरण आदि को शामिल किया गया है।

इसी तरह शहरी क्षेत्रों में आयोजित अभियान में पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम मुद्रा लोन योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, आयुष्मान भारत , पीएम आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत अभियान (शहरी), उज्ज्वला योजना, अमृत योजना, पीएम जन औषधि परियोजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल भुगतान अधौसंरचना आदि का यात्रा के दौरान लाभ हितग्राहियों को दिलाया जा रहा है।

यात्रा सोमवार को नगर निगम के जोन तीन व चार में भ्रमण करेगी

विकसित भारत संकल्प यात्रा सोमवार, 18 दिसम्बर को रीवा नगर पालिक निगम क्षेत्र के जोन क्रमांक तीन व जोन क्रमांक चार में भ्रमण करेगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जोन क्रमांक तीन के शिवनगर मोड में प्रात: 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा जोन क्रमांक चार में महामृत्युंजय काम्पलेक्स एसएएफ चौराहा में अपरान्ह 2 बजे से शाम 5 बजे तक विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story