रीवाः विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्राम महसांव और करौदी में हुई आयोजित
- नेशनल हेल्थ मिशन के संचालक डॉ. ज्योति कुमार संकल्प यात्रा में हुए शामिल
रीवा, 31 दिसंबर (हि.स.)। जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 16 दिसंबर से लगातार विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित की जा रही है। संकल्प यात्रा में अब तक लगभग दो लाख लोगों ने भागीदारी निभाई है। संकल्प यात्रा रविवार को ग्राम महसांव तथा करौदी में आयोजित की गयी। इन दोनों संकल्प यात्राओं में रीवा जिले के लिए केन्द्र सरकार के नोडल अधिकारी तथा नेशनल हेल्थ मिशन के संचालक डॉ. ज्योति कुमार शामिल हुए।
डॉ. कुमार ने शिविर में उपस्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा बीएमओ से स्वास्थ्य सेवाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ मिलकर घर-घर जाकर गर्भवती महिलाओं का सर्वेक्षण करें। महिला के गर्भवती सूचना मिलने पर तत्काल उनका पंजीयन कराएं। उन्हें गर्भावस्था के दौरान नियमित स्वास्थ्य जांच और उचित पोषण आहार की सुविधा दें। डॉ. कुमार ने हेल्थ बेलनेश सेंटर, परिवार कल्याण कार्यक्रम, शिशु तथा गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण कार्यक्रम एवं जननी सुरक्षा योजना की क्रियान्वयन की जानकारी ली।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के विभिन्न शिविरों में शामिल होते हुए डॉ. कुमार ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा केन्द्र सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी आमजनता तक पहुंचा रही है। प्रचार रथ से रोचक गीतों एवं आकर्षक कार्यक्रमों के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। आमजनता इनका लाभ उठायें। संकल्प यात्रा में स्वास्थ्य विभाग नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित कर रहा है। इनमें अपने स्वास्थ्य की जांच करायें यदि किसी रोग के लक्षण दिखाई देते तो उसका समुचित उपचार किया जायेगा। स्वास्थ्य कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत सचिव तथा रोजगार सहायक के सहयोग से आयुष्मान कार्ड के पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन करें। छूटे हुए हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनावाये जिससे उन्हें पांच लाख तक के नि:शुल्क उपचार की सुविधा मिल सके। डॉ. कुमार ने संकल्प यात्रा के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लगायी गयी पोषण प्रदर्शनी, कृषि विभाग की प्रदर्शनी, बैंकों द्वारा बीमा योजनाओं के लगाये गये शिविर का भी अवलोकन किया।
इस अवसर पर जिले के प्रभारी कलेक्टर डॉ. सौरभ सोनवणे ने बताया कि जिले के सभी नगरीय निकायों तथा जनपद पंचायतों में प्रतिदिन संकल्प यात्रा के दो शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। इन शिविरों में सांसद, विधायकगण, पंचायत पदाधिकारी तथा अन्य जनप्रतिनिधियों की लगातार भागीदारी रहती है। जिला एवं विकासखण्ड स्तर के अधिकारी शासन योजनाओं की जानकारी आमजनता को दे रहे है। अब तक 2 लाख से अधिक व्यक्तियों ने इन शिविरों से लाभ उठाया है। इन शिविरों में पात्र हितग्राहियों के 625 आयुष्मान कार्ड बनाये गये हैं। विभिन्न संकल्प शिविरों में आयोजित विभिन्न जगरूकता कार्यक्रमों में 3750 महिलाओं को सम्मानित किया गया है। इन शिविरों में विभिन्न योजनाओं से लाभांवित जिले के हितग्राही अपनी सफलता की कहानी स्वयं सुना रहे हैं। शिविर में एसडीएम रायपुर कर्चुलियान पीएस त्रिपाठी, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत डॉ. संजय सिंह, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रतिभा पाण्डेय, उप संचालक कृषि यूपी बागरी, सीएमएचओ डॉ. केएल नामदेव, अग्रणी बैंक प्रबंधक एसके निगम तथा अन्य अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।