इंदौरः मंत्री कैलाश विजयवर्गीय आज वार्ड 15 में देंगे विकास कार्यों की सौगात
Jul 27, 2025, 10:02 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
इंदौर, 27 जुलाई (हि.स.)। नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय आज (रविवार को) इंदौर प्रवास के दौरान विधानसभा एक के वार्ड 15 में तीन करोड़ की लागत के विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण करेंगे। इस दौरान सफाई मित्रों का सम्मान किया जाएगा एवं मन की बात कार्यक्रम का सामूहिक श्रवण किया जाएगा।
इसी के साथ मंत्री विजयवर्गीय की उपस्थिति में `एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत वार्ड 15 में 11 हजार वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जाएगा। यह कार्यक्रम प्रातः 10 बजे बघेरवाल परिसर, एयरपोर्ट के सामने आयोजित किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

