इंदौरः विश्व पर्यावरण दिवस पर मंत्री विजयवर्गीय और सिलावट ने किया वृक्षारोपण
- पर्यावरण के संरक्षण के लिए दिलाई गई नागरिकों को शपथ
इन्दौर, 05 जून (हि.स.)। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार को जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट की पहल पर लालबाग परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने धर्मगुरू अन्ना महाराज, महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं समाज के अन्य प्रमुख व्यक्तियों के साथ मिलकर 101 पौधों का रोपण किया।
इस अवसर पर पद्म श्री सुशील दोषी, पद्म श्री मीर रंजन नेगी, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलगुरू रेणु जैन, पुरुषोत्तम दास पसारी सहित बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमी नागरिक उपस्थित थे। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस अवसर पर पर्यावरण के संरक्षण के लिए उपस्थित जनों को शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम का संचालन पार्षद योगेश गैंदर ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।