ग्वालियर: विजय दिवस पर व्याख्यान आज, सेना के शस्त्रों की लगेगी प्रदर्शनी

WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियर: विजय दिवस पर व्याख्यान आज, सेना के शस्त्रों की लगेगी प्रदर्शनी


-युद्ध में बलिदानियों की पत्नियों का होगा सम्मान

ग्वालियर, 14 दिसंबर (हि.स.)। भारत की पाकिस्तान पर विश्वविख्यात विजय दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय सेनाओं की शौर्य गाथा पर व्याख्यान आज रविवार काे सायं 4:30 बजे महाराजपुरा स्थित एमिटी विश्वविद्यालय के बी ब्लॉक सभागार में होगा। कार्यक्रम में वक्ता के रूप में उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश अरुण मिश्रा, सेवा निवृत्त एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया उपस्थित रहेंगे। अध्यक्षता एमिटी विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर एवं सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल वीके शर्मा करेंगे।

व्याख्यान से पहले यहां प्रात: 10 बजे से सशस्त्र बलों के शस्त्रों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जो सायं 4 बजे तक चलेगी।

नागरिक परिषद ग्वालियर एवं एमिटी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में युद्ध में वीरगति को प्राप्त बलिदानियों की पत्नियों का भी सम्मान किया जाएगा।

इसी तारतम्य में 16 दिसंबर को दोपहर 3:30 बजे व्याख्यान टेकनपुर स्थित सीमा सुरक्षा बल अकादमी के कौटिल्य सभागार में होगा। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आईबी के पूर्व विशेष निदेशक एवं सचिव सुरक्षा यशोवर्धन झा आजाद होंगे। अध्यक्षता बीएसएफ अकादमी ग्वालियर के निदेशक डॉ.शमशेर सिंह करेंगे। विजय दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नागरिक परिषद के पदाधिकारियों ने शनिवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

Share this story